28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​सीतापुर”  14 वर्षीय बालक  विधुत की चपेट में आने से   झुलसा !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,देवदत्त त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर 

मिली जानकारी के अनुसार मिरकापुर गांव के पास से 33000 हजार लाइन गुजरी है  जो संदना पावर हाउस से होते हुए मछरेहटा पावर हाउस को जाती है गांव के ही निवासी सानू पुत्र ओमप्रकाश व जयदेवी पत्नी ओमप्रकाश ने अपने खेत के पास से गुजरी विधुत लाइन के करीब में खड़े शीशम के पेड़ की छटाई कराने के लिए नाबालिक शालू को बुलाकर ले गये था पेड़ की छटाई करते समय अचानक पेड़ की एक शाखा टूटकर लाइन पर जा गिरी जिससे पेड़ में करंट उतर आया जिस कारण से शालू का सरीर  काफी झुलस गया और वो पेड़ के नीचे गिर गया ।जब बालक के घर वालो ने बिपक्षी गणों से इलाज करवाने के लिए कहा तो उन्होंने ने इलाज कराने को मान गए  लेकिन मौके पर से जाने के बाद वह अपनी बातो से मुकर गए और इलाज कराने से मना कर दिया ।

पिता वीरेंद्र कुमार ने इसकी सुचना संदना थाने में दी ।और बताया कि पहले विपक्षी गण इलाज कराने के लिए राजी थे लेकिन जब उनसे इलाज के लिए कहा गया तो वो लोग इलाज कराने से साफ मुकर गए और इलाज कराने से मना कर दी इस बात के पीछे वो लोग झगड़ा करने लगे और गंदी गंदी गालियां देने लगे । बालक को इलाज के लिए chc मछरेहटा ले जाया गया हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने बालक को सीतापुर सिफर कर दिया है 
इस सम्बन्ध में जब संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया की जाँच कर उचित कार्यवाही की जायेगी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें