28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

बहराइच में सीएम योगी की जनसभा

एंकर-प्रदेश में निकाय चुनावों का बिगुल बजते ही प्रचार प्रसार भी तेज़ हो गया है और इसी कड़ी में बहराइच के इतिहास में आज पहली बार नगर पालिका चुनाव प्रचार के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के महाराज सिंह इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित कर नगर निकाय में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनता से अपील की.बहराइच पहुचे सीएम का बड़ी माला पहनाकर बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने स्वागत किया.इस मौके पर जहाँ एक तरफ कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा तो वही पार्टी की आंतरिक कलह भी साफ़ साफ़ नज़र आई.मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिले के दोनों सांसद सावित्री बाई फुले और बृज भूषण शरण सिंह की नामौजूदगी आंतरिक विरोध को दर्शाती नज़र आई।
वी/ओ-1.जनसभा में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने सपा बसपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महज़ 6 महीने में हमारी सरकार ने लगभग डेढ़ लाख गरीबों को आवास मुहैया करवाया है साथ ही बच्चों को ड्रेस जूते नए स्कूल बैग के साथ सेवटर की व्यवस्था भी की जा रही है.उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि सपा में घूसखोरी और कमीशनखोरी चरम पर थी गरीबों के हक का पैसा सपाई गुंडों की जेबें भरती रही लेकिन हमने उस पैसो को उनके सही हकदार गरीबों तक पहुचाने का काम किया.नगर सरकार छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार विकास करना चाहते है पैसा खर्च करना चाहते हैं इसीलिए नगर सरकार विकास करने वाली हो ताकि उस पैसे को विकास में खर्च किया जा सके.उन्होंने जनता से बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने का आह्वाहन करते हुए कहा उनके प्रत्याशी जीतते हैं तो संकल्प पात्र में किये गए हर वादों को पूरा करवाया जायेगा।मुख्य मंत्री ने बंद अल्फाजों में ये बात साफ कर दी कि यदि नगर पालिका चुनाव में बीजेपी को शिकस्त मिलती है तो उसका बजट पर असर पड़ेगा और उस पालिका क्षेत्र का विकास बाधित होगा,वही उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुये वोट हासिल करने के लिए लोगों को तमाम प्रलोभन भी दिये,,,,,,,,

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें