28 C
Lucknow
Monday, December 30, 2024

समाज के प्रत्याशियों को जीताने में करें सहयोग : राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ……..

समाज के प्रत्याशियों को जीताने में करें सहयोग : राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा 
कानपुर : (मो0महमूद)NOI:- प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव में ब्राह्मण प्रत्याशियों को जीताने का प्रयास करें और पदाधिकारी समाज के प्रत्याशियों की पूरी मद्द करें। यह बात बुधवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने कही। 

उन्होंने कहा, विकास को गति देने के लिए निकाय चुनाव अहम होते है। इसमें जीते हुए प्रत्याशियों पर हर गली-मोहल्लों के विकास की जिम्मेदारी होती है। जनता के हित को ध्यान में रखकर समाज के उम्मीदवारों को विजयी बनाने का काम करें। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा, हम दलों व निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे समाज के प्रत्याशियों को जीत दिलाने में कोई कोर कसर न छोड़ने की बात कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा, जिन जिलों में संगठन की कार्यकारिणी पूर्ण नहीं हो पाई हैं, वहां पर जिलाध्यक्ष जल्द ही जिला कार्यकारिणी गठन करें। ताकि संगठन के कार्यों को विस्तारित करने का कार्य तेजी से किया जा सके। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेष अध्यक्ष शिवम मिश्रा को राष्ट्रीय सचिव, ओम प्रकाश मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष व बीडी शुक्ला को प्रदेश महामंत्री मनोनीत कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से नवनियुक्त पदाधिकारियों को सहयोग कर संगठनात्मक कार्यों के तेजी लाने की अपील की। बैठक में राष्ट्रीय सलाहाकार रजनीश तिवारी, प्रवक्ता मनोज दीक्षित, कोषाध्यक्ष नीरज प्रसाद दीक्षित आदि मौजूद रहें। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें