नई दिल्ली, एजेंसी।दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार बिल गेट्स प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के साथ किसानों की जिदंगी बेहतर बनाने में प्रदेश सरकार की मदद करेंगे। इसके लिए बिल ऐंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन राज्य सरकार के साथ मिलकर वेक्टर जनित रोगों से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान को और तेज करेगा। इसके अलावा कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए सॉयल टेस्टिंग की सुविधा छोटे किसानों तक पहुंचाने में भी संस्था सरकार को मदद देगी। इसके लिए गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष बिल गेट्स ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बिल ऐंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन खासतौर पर वेक्टर जनित रोग जैसे जापानी इंसेफलाइटिस (जेई), एक्यूट इंसेफलाइटिस (एई), कुपोषण, पेयजल आपूर्ति, सैनिटेशन मातृ एवं शिशु पोषण को दूर करने के लिए विकसित नई तकनीक भी मुहैया करवाएगा।
बैठक में कहा गया कि तराई के इलाकों में फैले रहे एई से निपटने के लिए फाउंडेशन इसका टीका विकसित करने में राज्य सरकार की मदद करेगा। फाउंडेशन पहले चीन में जेई की वैक्सीन बनाने में मदद कर चुका है। इसके अलावा गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एई के कारणों को जानने के लिए मॉनिटरिंग सेंटर बनाने में भी मदद करने के साथ काला अजार की रोकथाम के लिए भी मदद की जाएगी। बिल गेट्स के साथ वार्ता के दौरान सीएम का फोकस मातृ एवं बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र के साथ विशेष रूप से जेई और एई की रोकथाम पर था। इसके अलावा बिल गेट्स ने डायरिया और खसरा रोगों के नियंत्रण और टीकाकरण के क्षेत्र में भी काम करने की भी इच्छा जताई।
चलाई जाएगी शबरी संकल्प योजना
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुपोषण के खिलाफ सरकार बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है। इसके लिए ‘शबरी संकल्प योजना’ शुरू की जा रही है। इस योजना में तीन साल तक के कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को उनके वजन की कॉल सेंटर के माध्यम से मासिक ट्रैaकिंग करते हुए जरूरी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस योजना की मॉनिटरिंग ई-शबरी पोर्टल से की जाएगी। योजना 39 जिलों में चलाई जाएगी।
जल्द साइन होगा एमओयू
बिल गेट्स ने सैनिटेशन और अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में भी मदद करने की बात कही। सीएम ने बिल गेट्स से कहा कि उनकी संस्था को प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में निवेश करना चाहिए। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द फाउंडेशन के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने के लिए एमओयू भी साइन करेगी।
पहली बार कृषि के क्षेत्र में करेंगे काम
यूपी में बिल ऐंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन पहली बार कृषि के क्षेत्र में भी काम करेगा। फाउंडेशन ने स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक से मृदा परीक्षण और अधिक उत्पादकता वाले बीज किसानों तक पहुंचाने पर चर्चा की। बिल गेट्स ने कहा कि इस क्षेत्र में उनकी संस्था राज्य सरकार को सहयोग देना चाहेगी। बैठक में माइक्रोसॉफ्ट के साथ डिजिटल डैश बोर्ड के संबंध में भी चर्चा हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर बिल गेट्स का स्वागत किया। बैठक के दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त राज प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स संजीव सरन, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज चंचल कुमार तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशान्त त्रिवेदी, प्रमुख सचिव सीएम एसपी गोयल, प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार अनीता सी. मेश्राम के अलावा बिल ऐंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के डॉ. नचीकेत मोर और देवेन्द्र खंडैत मौजूद थे।