28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

रुबीना रेहान के सर बंधा सिटी सरताज का सेहरा,बहराइच के इतिहास में लिखी गयी नई इबारत…….

रुबीना रेहान के सर बंधा सिटी सरताज का ताज,बहराइच के इतिहास में रुबीना ने रचा नया इतिहास,घर की चहारदीवारी में रह कर बनी सिटी की सरताज………​

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-बहराइच के इतिहास में एक गृहस्ती वाली महिला रुबीना रेहान ने घर की चहारदीवारी में रहकर प्रतिष्ठा के निकाय चुनाव में बहराइच पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में महिला प्रत्याशी के रूप में पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान की पत्नी रुबीना रेहान ने रिकार्ड मतों से जीत हासिल कर भाजपा की ममता गुप्ता को करारी शिकस्त दी गयी है।


मतगणना के अंतिम चक्र में रुबीना रेहान ने 35,001 वोट हासिल किये हैं जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की ममता गुप्ता को 26,829 वोट प्राप्त हुये हैं और इस आधार पर रुबीना ने 2017 के इस निकाय चुनाव में चेयरपर्सन बनते हुये 8172 वोटों के रिकार्ड से जीत हासिल की है।यहां पर ये ध्यान रखने की बात है कि निर्वाचन आयोग द्वारा कराये गये परिसीमन के तहत इस बार बहराइच अध्यक्ष की सीट महिलाओं के लिये सुरक्षित कर दी गयी थी जिसकी वजह से निवर्तमान चेयरमैन हाजी रेहान ने अपनी पत्नी रुबीना रेहान को चुनावी समर में उतरते हुए निवर्तमान से एक बार फिर वर्तमान चेयरमैन का काम काज देखेंगे।बहराइच के इतिहास में ये पहला मौका है कि चेयरमैन रहते हुये कोई एक व्यक्ति बैलट के माध्यम से पुनः चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज होने में कामियाब हुआ है।​
अध्यक्ष पद के लिये विजय का तमगा स्वरूप प्रमाण पत्र हासिल करते हुये नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष श्रीमती रुबीना ने पत्रकारों को बताया कि अल्लाह के करम और उनकी दुआओं के साथ बहराइच की सम्पूर्ण जनता के आशीर्वाद और सहयोग से मुझे ये कामियाबी हासिल हुई है जबकि निवर्तमान चेयरमैन हाजी रेहान ने कहा कि मुझे बहराइच के हिन्दू मुसलमान सभी वर्ग के लोगों ने पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ वोट करके दोबारा सेवा करने का जो अवसर दिया है उसके मुताबिक मैं पहले की अपेक्षा और कड़ी मेहनत और लगन से बिना किसी भेद भाव के पूरे बहराइच शहर के लिये काम करूंगा।इसी तरह बहराइच की दूसरी नगर पालिका नानपारा से अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस के प्रत्याशी अब्दुल मोईद उर्फ राजू ने विजय पताका लहराई है,इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के निवर्तमान चेयरमैन अब्दुल वहीद कुरैशी को पराजित किया है,यही नगर पंचायत रिसिया से पूर्व अध्यक्ष राजेश निगम को शिकस्त देते हुए महमूद अहमद ने विजय हासिल की है और नगर पंचायत जरवल में कांग्रेस का परचम लहराते हुये कांग्रेस प्रत्याशी तस्लीम बानो ने भी अपनी जीत दर्ज करा दी है।इसके साथ ही जिले की दो नगर पालिका और दो नगर पंचायतों के लिये सैकड़ों सभासदों ने भी जीत हासिल कर अपने अपने नगर और उप नगर की सरकार बनाने के लिये आधार शिला स्वरूप ईंट रख कर उसके तामीरी काम को आगे बढ़ा दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें