सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर बिसवां में श्री गणपति सहज जन सेवा केन्द्र का उदघाटन धूमधाम के साथ फीता काटकर किया गया। मंगलवार को समाजसेवी पीयूष बाजपेयी एवं आशीष मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इससे पूर्व विधि विधान के साथ हवन पूजन सम्पन्न हुआ। समाजसेवी पीयूष बाजपेयी ने कहाकि जन सेवा केन्द्र के माध्यम से समाज के हर तबके की सेवा अच्छे तरीके से की जा सकती है। समाजसेवी आशीष मिश्रा ने कहाकि जनसेवा केन्द्र के जरिये पीड़ितों, शोषितों एवं दबे कुचले तबके के लोगों का जीवन स्तर बढ़ाने के साथ साथ उनके सामने मोह बाये खड़ी तमाम समस्याओं को बेहतर तरीके से निदान किया जा सकता है। अतिथियों के प्रति आभार संचालक सिद्वार्थ शंकर बाजपेयी ने व्यक्त किया। इस मौके पर संतोष कठेरिया, विजय शंकर बाजपेयी, शावेज़ खान, प्रमाद मिश्रा, गुडडू तिवारी, पंकज शुक्ला सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।