28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

​गुजरात चुनाव: गुजरात में दूसरे दौर का दंगल, 4 जगहों पर PM मोदी करेंगे रैली

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव के दूसरे और आखिरी दौर के लिए का प्रचार अभियान जारी है। आज प्रधानमंत्री वडोदरा समेत 4 जगह रैली करेंगे।
गुजरात चुनाव में अब आखिरी चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होनी है और प्रचार के लिए केवल तीन दिन बचे हैं। इस आखिरी दौर में आज पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों ही दिन भार धुंआधार प्रचार में व्य़स्त रहने वाले हैं। पहले कांग्रेस आक्रामक थी लेकिन अब पीएम के ज़ोरदार वारों से बैकफुट पर नज़र आ रही है। देखना ये है कि पीएम मोदी आज किस हमले के साथ चुनावी कुरक्षेत्र में उतरते हैं।

पीएम मोदी आज पालनपुर, साणंद, कलोल और वोडदरा में आज रैली करने वाले हैं

आपको बता दें कि गुजरात में पहले चरण के चुनाव शनिवार 9 दिसंबर को हो गए है। जिनमें 68 फीसदी वोटिंग हुई है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकार्ड संख्या में मतदान करने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद गुजरात। आज रिकार्ड संख्या में मतदान करने के लिए गुजरात की मेरी बहनों और भाइयों के प्रति आभार। मैं देख रहा हूं कि प्रत्येक गुजराती के स्नेह और समर्थन से भाजपा एक ऐतिहासिक जीत की दिशा में आगे बढ़ रही है।’’

इससे पहले दिन में उन्होंने युवाओं से आग्रह किया था कि वे बड़ी संख्या में अपना वोट डालें।मोदी आमतौर  पर मतदान वाले दिन लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए ट्वीट करते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें