28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

​मनचलों ने लड़की को किया अगवा माँ ने दी थाने में तहरीर

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI-कोतवाली फूलबेहड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत लौकिहा में दिल दहलाने वाली घटना को कुछ शातिर बदमाश किस्म के लोगो ने अंजाम दिया है ।

गाँव के एक शातिर बदमाश व उसके कुछ साथियो के ऊपर पीड़ित लड़की की माँ ने आरोप लगाया है ।अपहरण करने की फिराक में हैवानियत को सर पर सवार फिर रहे मनचलो ने गरीब परिवार की लड़की को बीती रात करीब दो बजे घर घुसकर लड़की को अगवा कर ले गए ।बेशुध हालो हवाल में गुजर बसर कर रहा परिवार दहशत गर्दी के माहौल में जीवन गुजार रहा है ।घटना को अंजाम देने वाले लौकिहा गाव के निवासी पांच लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पीड़ित की माँ ने इन्साफ दिलाने की मांग की ।बीती रात हुई घटना को अंजाम देने वाले गाँव के शातिर अपराधी को शक के नजरिये से देखने वाला पीड़ित परिवार बे झिझक आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर में दर्शाया है ।कि मेरी बेटी पर गन्दी नजरों से निगाह रखे हुए कई दिनों से फरार करने की फिराक से घूम रहा था वरन समय को ताक में रख शनिवार बीती रात को घर में पसरे सन्नाटे में अपने साथियो के साथ अगवा कर ले गया ।कोतवाली प्रभारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गाँव के इस शातिर अपराधी पर कोतवाली फूलबेहड़ में कई मुकदमे पंजीकृत है ।जिसके उपरान्त कुछ माह पहले ही जिला जेल से मुक्ति पाकर नई घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाये हुए है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें