अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने अपने दिल की बात बताते हुए कहा कि वो जीवन में एक दिन किंग खान के साथ परदे पर नजर आना चाहते हैं। चूंकि, शाहरुख खान 10 दिसंबर से, शाम 7 बजे अपने नये शो ‘टेड टाॅक्स इंडिया नई सोच’ के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऐसे में, इस शो के लिये श्रेयस ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
‘टेड टाॅक्स इंडिया नई सोच’ पहली बार हिन्दी में टेलीविजन पर आ रहा है, ऐसे में श्रेयस को लगता है कि शाहरुख खान से बेहतर इस शो को कोई और होस्ट नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, ‘‘शाहरुख भीड़ के बीच बहुत सहज रहते हैं, इसलिये उनसे बेहतर इस शो के साथ और कोई न्याय नहीं कर सकता। वो बहुत अच्छे इंसान हैं और मेरी इच्छा है कि मैं एक दिन उनके साथ काम करूं।‘‘
साथ ही श्रेयस ने कहा कि शादी के बारे में विचार करने ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया।
है ना कितना प्यारा अंदाज?
देखिये, ‘टेड टाॅक्स इंडिया नई सोच’, शुरू हो रहा है 10 दिसंबर से शाम 7 बजे, स्टार प्लस पर