उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की लापरवाही से नाराज आशाओं ने रेउसा सी एच सी में जड़ा ताला।
कर्मचारियों को बनाया बन्धक।प्रांगण मैदान में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया
गिड़गिड़ाते रहे प्राभारी/नही मानी आशाएं।धरने पर अड़ी रही।आना ही पड़ा ऐ सी एम ओ को।
सीतापुर .रेउसा 3 साल से जननी सुरक्षा,खसरा,3 वर्ष कर अंतराल,लाभार्थियों आदि का पैसा खातों में न भेजने पर प्राभारी पर नाराज आशाएं रेउसा सी एच सी के प्रांगण में शुक्रवार को बिकास खण्ड की करीबन सैकड़ो आशाओं द्वारा सुबह लगभग10बजे सी एच सी में ताला लगा दिया।जिससे फार्मासिस्ट अनूप वर्मा,स्वीपर स्यामू बाल्मीकि,स्टाप नर्स पुष्पा, लगभग आधा दर्जन से अधिक अस्पताल के कर्मचारी ताला लगने से कैद हो गये।तथा आशाएं अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठ गई।आशाओं के अस्पताल में ताला जड़ना/कर्मचारियों के कैद होने की खबर क्षेत्र कस्बा में आग की तरह फैल गई।पहले प्राभारी नीरज गोयल काफी आशाओं से गिड़गिड़ाए।जब आशाएं नही मानी। सी एच सी में ताला लगने की सूचना पर थाना S H O राजकुमार सरोज/उपनिरीक्षक संतकुमार बमराही दलबल के साथ पहुंचकर काफी मान मानवती पर ताला खोलवाया गया। अपनी मांगो को लेकर आशाएं धरने पर बैठी अड़ी रही।धरना खत्म नही किया।सूचना पर जिले से ए सी एम ओ डीके वर्मा पहुंचकर आशाओं की मुख्य मांगे स्टाप नर्स नीलम यादव/ अधीक्षक डॉ0अरसद का ट्रांसफर,जननी सुरक्षा,अंतराल,खसरा, आदि किये गये कार्यो का पैसा खातों में ट्रांसफर,गर्भवतीयों महिलाओं से अबैध वसूली,आशाओं के साथ दुर्ववहार बन्द किया जाय