लखनऊ : अलीगंज सेक्टर एन-1 स्थित बड़ा पार्क में रविवार को लाला लाजपत राय वॉर्ड से नव निर्वाचित पार्षद राघव राम तिवारी ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। जिसमें लोगों ने सफाई, सीवर, पेयजल, बदहाल पार्क और कूड़ा उठान जैसी प्रमुख समस्याओं से निजात दिलवाए जाने की मांग की। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पार्षद को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में नगर निगम कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गोमती प्रसाद त्रिवेदी और समाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार शुक्ला समेत रवि शर्मा, अजय शुक्ला, गुड्डू तिवारी, गोविंद नाथ गुप्ता ,समर बहादुर सिंह, मुकेश मिश्रा, केशव गुप्ता, आशीष गुप्ता, उमाशंकर शर्मा, डॉ. एम के गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।