मथुरा। उत्तर प्रदेश में डार्क जोन के कारण नलकूप कनेक्शन न मिलने से परेशान किसानों को बड़ी रहत मिलने जा रही है। ऊर्जा विभाग अब डार्क जोन में भी बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएगा, इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में की
बता दें कि पानी की कमी के कारण डार्क जोन में शामिल क्षेत्रों में नलकूप कनेक्शन देने पर रोक लगाई गई थी। नलकूप के कनेक्शन न मिलने के कारण कई जिलों में किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। अब उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार डार्क जोन खत्म करने जा रही है। डार्क जोन में भी नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। ऊर्जामंत्री ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही शासनादेश आने वाला है। साथ ही उन्होंने बताया कि योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ‘किसान उदय योजना’ के जरिए किसानों के सिंचाई पम्प सेट को मुफ्त में 5 और 7.5 बीएचपी क्षमता के एनर्जी एफिशिएंट पम्प से बदल रही है। एनर्जी एफिशिएंट पम्प से बिजली के बिलों में 35% तक की कमी आएगी। सरकार 2022 तक प्रदेश में 10 लाख किसानों को मुफ्त में एनर्जी एफिशिएंट पम्प उपलब्ध कराएगी। पांच साल तक इन पम्पों के रखरखाव का खर्च भी विद्युत वितरण कंपनियां उठाएंगी।
डीवीवीएनएल में ये हैं डार्कजोन
दक्षिणांचाल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एसके वर्मा ने बताया कि डीवीवीएनएल में आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद जिले डार्कजोन में आते हैं। इनमें से आगरा के 12 ब्लॉक, फिरोजाबाद का एक ब्लॉ डार्कजोन में आता है। डार्क जोन खत्म होने के बाद तकरीबन दस हजार किसानों को नलकूप के कनेक्शन और दिए जाएंगे। शासनादेश आते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
‘सौभाग्य योजना’ के तहत विद्युत कनेक्शन प्रमाणपत्र बांटे
दरअसल ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मथुरा के अतुल्य ग्राम लोहवन धाम और गौसना में ‘सौभाग्य योजना’ के तहत विद्युत कनेक्शन प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को बिजला कनेक्शन के प्रमाणपत्र वितरित किए।
अगले अटल जी के जन्मदिन तक 1.57करोड़ कनेक्शन
इस दौरान ऊर्जामंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी सरकार ‘प्रकाश है तो विकास है’ की उक्ति चरितार्थ कर रही है। प्रदेश के गांवों में ‘सौभाग्य योजना’ के तहत शिविर लगाकर कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अगले साल अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन तक प्रदेश में 1.57करोड़ कनेक्शन दे दिए जाएंगे।