28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

पाकिस्तान में जाधव के परिवार के साथ दुर्व्यवहार पर आज संसद में बयान देंगी सुषमा स्वराज

​इसी साल 10 अप्रैल को पाकिस्तान ने कुलभूषण को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा दी थी, लेकिन 18 मई को इंटरनेशनल कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी.

नई दिल्ली: जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान में दुर्व्यवहार के मुद्दे पर आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संसद में बयना देंगी. कल यह मुद्दा लोकसभा में भी उठा था. पाकिस्तान में जो हुआ उससे कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी आहत हैं. पाकिस्तान ने मानवीयता के आधार पर कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी की मुलाकात तो करा दी, लेकिन पति के जिंदा होते हुए पत्नी के माथे की बिंदी और गले का मंगलसूत्र उतरवा दिया.

पाकिस्तान यात्रा के बाद से ज्यादा परेशान हो गए हैं- कुलभूषण के रिश्तेदार

इस मुलाकात पर नेवी के पूर्व अधिकारी और कुलभूषण जाधव के एक रिश्तेदार ने कहा है, ‘’हम जाधव की पत्नी और मां की पाकिस्तान यात्रा के बाद से और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं. हम ये सोचकर भी डर जाते हैं कि पाकिस्तान ने मुलाकात से पहले उनके मंगलसूत्र और बिंदी तक उतरवा लिए. ये एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है और भारत सरकार इस मामले को देख रही है. हमारा बोलना इस मामले को प्रभावित कर सकता है. इसलिए हम इस बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे.’’

पाकिस्तान ने एक शिपिंग कंटेनर को बताया विदेश मंत्रालय की इमारत

पाकिस्तान ने दुनिया को दिखाने के लिए कुलभूषण की मां और पत्नी को विदेश मंत्रालय में बुलाया था, लेकिन हकीकत में वह विदेश मंत्रालय की इमारत नहीं थी बल्कि एक शिपिंग कंटेनर था. सूत्रों के मुताबिक इसे एक दिन पहले ही विदेश मंत्रालय के बाहर रखा गया था.

इस कंटेनर को तीन हिस्सों में बांटा गया था एक हिस्से में कुलभूषण जाधव थे. दूसरे हिस्से में उनकी मां और पत्नी और पाकिस्तान की महिला अधिकारी फरहा बुगती थीं. तीसरे हिस्से में भारत के डिप्टी हाईकमीशनर जेपी सिंह मौजूद थे. तीनों हिस्सों के बीच शीशे की दीवार थी. इस कंटेनर को पाकिस्तानी सेना के डिपो में तैयार किया गया था. कंटेनर को साउंड प्रूफ बनाया गया था.

नए साल के शुरूआती हफ्ते में फिर होगी सुनवाई

कुलभूषण जाधव के मामले पर पाकिस्तान की इतनी किरकिरी दुनिया भर में हो चुकी है कि वो जूतियों तक में कैमरे, रिकॉर्डर और बम ढूंढ रहा है. नए साल के शुरूआती हफ्ते में ही जिनेवा की अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में जाधव केस की सुनवाई है. इसी साल 10 अप्रैल को पाकिस्तान ने कुलभूषण को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा दी थी, लेकिन 18 मई को इंटरनेशनल कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें