गरीबों की मदद के लिये न्यूज़ वन इंडिया ने बढ़ाये कदम,जरूरतमंदों को बाँटे कम्बल…..
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-मौसम के बदलते ही बहराइच सहित पूरा प्रदेश के तापमान में गिरावट आ गयी है जिसकी वजह से जहां हांड कांपने वाली सर्दी से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही घने कोहरे चादर ने लोगों के आवागमन से लेकर घरों से निकलना मुहाल बना दिया है।सर्दी के प्रकोप से बचने के लिये लोग तरह तरह के उपाय और नुस्खे आजमाते हुये इस ठण्डक से बचने के प्रयास कर रहे हैं वही इस असामयिक ठण्डक गरीबों और बेसहारा लोगों के लिये किसी अभिशाप से कम नही है।
ऐसे में इन गरीबों की सहायता और मदद के लिये शासन और प्रशासन से लेकर जनता ने भी इनकी मदद के लिये अपने हाथ खोल दिये है और जिससे जो बन पड़ रहा है वह इनकी मदद कर रहा है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की मीडिया जगत में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली संस्था हिंदी न्यूज़ पोर्टल ” न्यूज़ वन इंडिया ” ने भी अपनी सहभागिता निभाते हुए ठण्डक से परेशान गरीब लोगों को राहत पहुंचाने के लिये संस्थान के चीफ एडीटर मोहम्मद इरफान शाहिद ने जनपद के नानपारा और राजधानी लखनऊ की मलिन बस्तियों में पहुंच कर ऐसे पात्र लोगों को चिन्हित कर उन्हें कम्बल उपलब्ध कराया।श्री इरफान की इस कोशिस को जहां जनता सलाम कर रही है वही मीडिया जगत भी गर्व महसूस कर रहा है।