शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI- इन दिनों ठंड ने अपना कहर पूरी तरह बरसा रक्खा है जिस वजह से लोग अपने अपने घरों में सहमे हुए है मगर कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनके पास इस भीषण ढंड से बचने के लिए न तो कोई गर्म कपड़ा होता है न ही ओढ़ने वाला कोई गर्म कम्बल ऐसे गरीब लोग कई बार आग के पास ठठुरते हुए मिलते है व आग के सहारे ही ठंड को पार करते है।
बताते चलें कि भीषण ठंड के चलते द्वारिका प्रसाद गायत्री इन्टर कालेज ने क्षेत्र के करीब सौ से अधिक ठंड से ठिठुरते निर्धन लोगो मे कम्बल एसडीएम अखिलेश यादव के द्वारा वितरण कराये।कम्बल पाकर गरीबो को ठंड से राहत मिली है।
भीषण ठण्ड के चलते ठंड से ठिठुरते लोगो को कस्बे के द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज मे उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव के द्वारा निर्धन लोगो को कम्बल वितरित किये गए। वितरण कार्यक्रम मे लगभग 100 से अधिक निर्धनो को कम्बल वितरित किये गए। कम्बल प्राप्त करने वालो मे चूरा टाण्डा की रेवती, तकदीरा,मोती सिंह, लुधौरी की क्रांति, भगवती, निघासन की सीता, रसूला, कमला देवी, कैलाशा, मुन्नी,प्रीतम पुरवा के मेवालाल, सहित सैकड़ो निर्धन लोग रहे।
इस दौरान विद्यालय के एमडी विनोद कुमार सिंह, यज्ञ भूषण सिंह, अंकुर पाण्डेय,सुमित पांडेय, रंजीत सिंह, अखिलेश चतुर्वेदी, मोहसिन शेख, रवि कनौजिया, अमित वर्मा, कैलाश शुक्ला, आदि सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।