सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेन्द्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
बीते दिनों विकासखण्ड- सकरन, थानां क्षेत्र रेउसा के ग्राम भैंसहा के प्रधान शिवनाथ यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। लगभग 17 दिन बीत जाने के उपरान्त पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही न किये जाने से झुब्ध होकर 10 जनवरी बुधवार,को उपजिलाधिकारी कार्यालय बिसवाँ मे पीड़ित परिवार जिसमें म्रतक की पत्नी, 2 नाबालिक बच्चे, चाचा व भाई सहित सैकड़ों की तादात में समर्थक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। तहसील परिसर में ग्रामप्रधान की हत्या का खुलासा एवम नामजद व्यक्तियों की गिरफतारी स्थानीय पुलिस द्वारा न किये जाने के विरोध में प्रधान समर्थको एवम पीड़ित परिवार ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मृतक के छोटे भाई व वादी मुकदमा राजकिशोर यादव उर्फ बछरू ने थानाध्यक्ष रेउसा राजकुमार सरोज पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा मौसेरे भाई को गिरिफ्तार कर लिया गया था उसको छोड़ने के एवज में उससे ही एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी, इस बात को पीड़ित परिवार ने प्रदर्शन के दौरान उपजिलाधिकारी बिसवां अतुल प्रकाश श्रीवास्तव व पुलिस उपाधीक्षक तौकीर अहमद खान व उपनिरीक्षक रेवसा संत कुमार सिंह के मौजूदगी में चिल्ला चिल्ला कह रहे थे। पीड़ित परिवार व रिस्तेदारो को खुलेआम प्रताड़ित किया जा रहा है इतना ही नही थानाध्यक्ष रेवसा ने मृतक के मौसेरे भाई इनके समर्थन में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आशीस गुप्ता भी मौजूद रहे। प्रदर्शन करियो ने थानाध्यक्ष रेवसा राजकुमार सरोज को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए किसी अन्य थानाध्यक्ष से उक्त प्रकरण की जांच , नामजद अभियुक्तों की गिरफतारी करते हुए पीड़ित परिवार को जानमाल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है। उपजिलाधिकारी बिसवां ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए कहा कि घटना का जल्द ही खुलासा एवम दोषियों की गिरफ़तारी कराई जाएगी, वही पुलिस उपाधीक्षक बिसवां ने कहा कि मामले की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा स्वयं की जा रही डे बाय डे रिपोर्टिंग दी जा रही है।प्रकरण का जल्द ही खुलासा कर दोषियों को दंडित किया जाएगा।धरने पर पहुँचे पूर्व विधायक रामपाल यादव ने धरने को सम्भोदित करते हुए कहा कि घटना का खुलासा कराने के लिए पीड़ित परिवार के साथ हर वख्त खड़ा हूँ और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में पूरा सहयोग करुगा जिसके लिए जरूरत पड़ी तो शासन प्रशासन की ईंट से ईंट बजा दूँगा धरना स्थल पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह को प्रदर्शन करियो ने पांच सूत्री मांगो का ज्ञापन सौपा उन्होंने प्रदर्शकारियों को आस्वस्त करते हुए कहा कि जिले स्तर के बड़े अधिकारियों से वार्ता करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम किया जायेगा ।