शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI– इंसान अपनी इंसानियत को भूल जब बेजुबान जानवरों पर अत्याचार करता है तो बेबस जानवर भी अपनी दशा को कोसते है।
इन दिनों गोवंशी पशुओं पर आए दिन अत्याचार होते है जिससे गोरक्षा दल व हिन्दू युवा वाहिनी के लोग उसका जमकर विरोध भी करते है यहाँ तक गोवंशी पशु पर अत्याचार करने वाले को मारते हुए पुलिस के हवाले भी कर देते है मगर इन दिनों गोवंशी पशु के रक्षक गोरक्षा दल व हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों का जोश कुछ कम दिखाई दे रहा है वो इस लिए क्योंकि तहसील निघासन के बम्हनपुर में एक मृत सांड दिन रात पड़ा रहा मगर उस सांड का अंतिम संस्कार करने के लिए कोई आगे नही आया यहाँ तक गोरक्षा दल व हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों को इसकी जानकारी भी दी गयी मगर किसी ने इस चीज को गंभीरता से नही लिया।
बताते चलें कि तहसील निघासन की दौलतापुर रोड स्थित बम्हनपुर मेन मार्केट मे बीते दिन लगभग साढ़े तीन बजे एक सांड जो ज़हर खुरानी का शिकार हो चुका था जो दौलतापुर से बम्हनपुर मार्केट में कोमल कलाथ स्टोर की दुकान के पास पहुंच कर अचानक बींच सड़क पर गिर गया जिससे उसकी हालत खराब देख वही के पत्रकार रमाकांत दीक्षित व यूसुफ ने तुरंत डाक्टर को फ़ोन से जानकारी दी।
जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचे डाक्टर राणा ने अपना प्राथमिक उपचार किया मगर उपचार के दौरान सांड की मौके पर ही मौत हो गयी।
सांड की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए गौरक्षा दल व हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों को बताया गया मगर किसी ने सांड के अंतिम संस्कार को करना उचित नही समझा और यही वजह रही कि सांड का शव पूरी रात पड़ा रहा यही नही सांड के शव पर कुत्तो ने जम कर तांडव भी मचाया।
सुबह होने पर गाँव के लोगों ने ट्रेक्टर के माध्यम से सांड के शव को हटवाया।
फिलहाल सांड के शव का इस तरह पूरी रात पड़े रहना व इसकी जानकारी गोरक्षा दल वालों को होने के बाद भी न पहुँचना ये साबित करता है कि मुझे सिर्फ संगठन से मतलब है संगठन के नियमों से नही।