सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOi- उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुररेउसा थाना थानगांव इलाके में मगलवार की दोपहर घर के नल पर पानी लेरही अधेड़ महिला पर पक्की दीवाल गिर जाने से जख्मी हो गई।जख्मी महिला को नजदीकी सामुदायिक केंद्र रेउसा लाया गया।जंहा से नाजुक हालत में जिलामुख्यालय रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार थाना थानगांव के ग्राम मंगलपुरवा मजरा राजपुर क्योंटाना निवासी देवकी पत्नी बाबू राम मंगलवार की दोपहर घर के नल पर पानी लेरही थी। नल के पड़ोस में करीब वर्षो पुरानी पक्की दीवाल थी,काफी जर्जर होने के कारण अचानक दीवाल भरभराकर उलट गई। दीवाल के मलवे नीचे देवकी दब गई।ग्रामीणो के द्वारा मलवे को हटाकर महिला को कड़ी मेहनत से जबतक लोग निकालते,तब तक देवकी50पत्नी बाबूराम घायल हो चुकी थी।रेउसा अस्पताल के डाक्टरो ने देवकी के पैर में हड्डी फैक्चर तथा काफी दिक्कते होने की बात कहते हुये रेउसा सीएच सी में हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने के कारण रेफर कर दिया।