कासगंज: कासगंज में योगी सरकार ने राजनेताओं के आने पर रोक लगा रखी है, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है उसके बाद भी बीजेपी विधायक राजा सिंह कल चालाकी से कासगंज पहुँच गए और चन्दन गुप्ता के परिवार से मिलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उनके कासगंज पहुँचने से लोग हैरान हैं, हर कोई यही सोच रहा है कि इतना दबंग विधायक आखिर वहां पर कैसे पहुँच गया और योगी सरकार की पुलिस को उसने कैसे चकमा दे दिया.
राजा सिंह ने पुलिस को चालाकी से चकमा दिया, वह अलीगढ तक कार और सुरक्षा के साथ आये लेकिन उसके बाद उन्होंने बाइक पर सवार होकर कासगंज का सफ़र तय किया, बाइक पर आराम से पीछे बैठकर वह कासगंज पहुँच गए, बाइक पर होने की वजह से पुलिस ने उनपर शक ही नहीं किया, वह सीधा चन्दन गुप्ता के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राजा सिंह ने बताया कि चन्दन गुप्ता समाजिक आदमी था, वह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वह चन्दन गुप्ता से बात कर चुके हैं और उससे काफी प्रभावित थे, इसलिए वह खुद को उसके घर पर आने से रोक नहीं सके, उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है, आज उन्होंने यह भी मांग की है कि वहां के हर मुस्लिम के घर की तलाशी ली जाय तो वहां पर AK47 राइफल निकलेंगी.