28 C
Lucknow
Wednesday, January 8, 2025

​शहीद कपिल कुंडू: कैप्टन की मां बोली, बेटे पर देशभक्ति का जुनून था

शहीद कपिल कुंडू: कैप्टन की मां बोली, बेटे पर देशभक्ति का जुनून था, VIDEO
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान की फायरिंग में चार जवान शहीद हो गए हैं। रविवार को पुंछ सेक्टर में हुए संघर्षविराम उल्लंघन में एक जवान घायल भी हुआ है। 22 साल की उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले कैप्टन कपिल कुंडू गुरुग्राम के रहने वाले थे।  कैप्टन कपिल की मां का कहना है कि उनका इकलौता बेटे पर देशभक्ति का जुनून था। वह देश के लिए कुछ भी करने को हमेशा तैयार रहता था। 

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहीद कैप्टन कपिल ने अपने फेसबुक के स्टेटस में आनंद फिल्म का डॉयलॉग “जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए” लिखा है। कैप्टन कपिल कुंडू 5 दिन के बाद ही अपना 23वां बर्थडे मनाने वाले थे। 10 फरवरी को उनका 23वां जन्मदिन था। गुरुग्राम के रहने वाले कैप्टन के सिर से पिता का साया उठने के बाद भी उनकी मां सुनीता ने उन्हें देश सेवा के लिए फौज में भेजने का साहसिक फैसला लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन कुंडू का चार दिन पहले ही प्रमोशन हुआ था। एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कुंडू के दादाजी ने बताया कि दो दिन पहले पोते से बात हुई थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें