28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

​ट्व‍िंकल खन्‍ना को इस सीन के ल‍िए च‍िढ़ाता है उनका बेटा!

बॉल‍िवुड ऐक्‍टर अक्षय कुमार और उनकी पत्‍नी ट्व‍िंकल खन्‍ना दोनों अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के ल‍िए जाने जाते हैं। अब ऐसा लगता है कि यह गुण उनके बेटे आरव में भी आ चुका है।

Third party image reference
हाल ही में अपने छोटे से ऐक्‍ट‍िंग कर‍ियर और अब प्रड्यूसर, ब्‍लॉगर और होममेकर के रोल के बारे में बात करने के दौरान ट्व‍िंकल ने उस प्रैंक की बात की जो उनके बेटे ने उनके साथ क‍िया।

उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में बताया, ‘मुझे अच्‍छा नहीं लगता कि मेरे बच्‍चे मेरी फ‍िल्‍में देखें और मेरा बेटा तो बहुत शरारती (a**) है। वह 1996 में आई मेरी फ‍िल्‍म जान की वह क्‍ल‍िप बार-बार चलाता है ज‍िसमें मैं एक आदमी के न‍िपल के आसपास क‍िस करती हूं। मेरे एक बर्थडे पर तो उसने इसका बाकायदा कोलाज बनाया था।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें