सीतापुर अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव स्थानीय थानान्तर्गत नगर पंचायत हरगांव के मोहल्ला काजीटोला निवासी उम्र लगभग 55 वर्षीय पूर्व सेना चिकित्सक डा0 तकी खां पुत्र उस्ताद करामत खां की मृत्यु हो गयी़ वहीं मोहल्ला सरांयपित्थू निवासी उनका व्यक्तिगत सहयोगी उम्र लगभग 50 वर्षीय राम चेला पुत्र कन्धई गम्भीर रुप से घायल हो गये ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना थानगांव क्षेत्र में गुरुवार दोपहर करीब 3-00 बजे दिन में कार की स्टेरिंग फेल हो जाने से अनियन्त्रित होकर कार खाई में पलट जाने से उक्त घटना घटित हुई । सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी खाना पूर्ति कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब डाक्टर साहब अपने उक्त सहयोगी के साथ जिला बहराइच में अपनी पुत्री के यहाँ शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिये जा रहे थे । बहराइच रोड के हाइवे पर प्रधान ढाबे से पहले कार की स्टेरिंग फेल हो जाने से कार अनियन्त्रित हो कर रोड के किनारे खड्ड में गिर जाने से उक्त घटना घटित हुई । प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो कार सवार शीट बेल्ट नही लगाये हुए थे।कार की स्पीड अधिक होने के कारण कार कई पल्टा खाकर पल्टी है।
दुर्घटना में डा0 तकी के असामयिक निधन पर हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महा मंत्री राकेश कुमार पाण्डेय, समाज सेवी वरिष्ठ पत्रकार अनूप रस्तोगी, सुनील त्रिपाठी बल्लू, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री उदित बाजपेयी ने अपनी सम्वेदना व्यक्त करते मृतक की आत्मा को शान्ति प्रदान करने व घायल को शीध्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।