28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

सीतापुर” सदरपुर जंगल में लकड़ी बीनने गए व्यक्ति का हुआ मर्डर !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOi-यूपी के सीतापुर सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहबाजपुर गांव में हसीब पुत्र हबीब उम्र 28 वर्ष की कल शाम को हुई निर्मम हत्या ।जब उनके परिजन से बात किया गया तो उसने पूरी हकीकत बताई की कल शनिवार को लगभग 3 बजे दोपहर को को अपने घर यह बात कर गया था की हम शाम को तपने के लिऐ और खान पकाने के लिए लकड़ी विनने जा रहा हु ।लेकिन जब देर रात तक घर लकड़ी लेकर वह अपने घर वापस नहीं आया तब परिजनों ने उसका पता लगाना शुरू किया और गांव से बाहर लगभग दो किलोमीटर गांव के पश्चिम जंगल में लाश मिली।जिसकी सूचना शाम को थाना सदरपुर को किया गया तब तुरन्त पुलिस बल मोके पर पहुच कर बाड़ी को उसके घर तक लाया गया और सुबह होते ही पुलिस लाश को पी एम के लिऐ सीतापुर भेज दिया और पुलिस बल मौके पर मौजूद।
म्रतक का नाम हसीब पुत्र हबीब है जिसके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है और उनकी पत्नी का नाम इस्मतुउल है ।
और पुलिस का कहना है कि पोस्मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जायेगी ।।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें