28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

सेउता,धार्मिक स्थल मा देवी सोनासर मंदिर में अमावस्या के दिन असुरक्षा के बीच किया हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सेउता का प्राचीन मंदिर मां देवी सोनासरि के हजारो भक्तो ने अमावस्या के दिन किये दर्शन हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस दिन का अत्यधिक महत्व है क्योंकि अनेक तरह के धार्मिक कार्य अमावस्या के दिन ही किये जाते हैं

फाल्गुन अमावस्या का शास्त्रों में अत्यधिक महत्व बताया गया है यदि सोमवार के दिन फाल्गुन अमावस्या पडे तो इसी दिन महाकुंभ का भी योग होता है जिससे अनंत गुण फलदाई सिद्ध होता है आगे बताते चलें कि सेउता मा देवी सोनासरि अपनी प्रसिद्धि और प्राचीनता के लिये सीतापुर जिले के अलावा काफी दूर दराज के इलाकों तक प्रसिद्ध है माता रानी के दर्शन के लिए आए हुए भक्तगण जिसको देखते हुए मंदिर की कमेटी के द्वारा कोई भी असुविधा को नजरअंदाज कर दिया जाता है जोकि पेय जल की तथा पुलिस प्रशासन के बिना भक्त दर्शन करने को मजबूर है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें