28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​बमभोले की भक्ति में लीन होकर जमकर थिरके शिव भक्त।

श्याम कश्यप

निघासन खीरी:NOI- श्रावण मास की शिवरात्रि का त्योहार बुधवार को निघासन में धूमधाम से मनाया गया। बुधवार की मध्यरात्रि को ही आरती के बाद निघासन के गाँव झंडी में स्थित प्राचीन बूढ़े बाबा शिव मंदिर के द्वार खोल दिए गए थे। इस मंदिर में कई वर्ष पूर्व पत्थर के शिवलिंग को विराजमान किया गया था यही से ही झंडी गाँव व आसपास के लोग कावड़ यात्रा की शुरुआत करते है।  

इस मंदिर में तहसील निघासन के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अचर्ना के लिए आते हैं। 

प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर में जलाभिषेक व पूजा अर्चना का कार्यक्रम सुबह से ही जारी रहा। महिलाएं, बच्चे व पुरूषों ने भी शिवरात्रि का व्रत रख भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी। बड़ी संख्या में मंदिर में कावड़ भी चढ़ाई गई। प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर पर लखीमपुर से आयी जागरण पार्टी ने सुंदर सुंदर झांकियों के साथ कई भजन गा कर शिव भक्तों को जमकर कर थिरकया।

इस दौरान चंद्रभाल कश्यप, बरसाती कश्यप, नन्दलाल कश्यप, रमाकांत गौतम प्रधान, प्रदीप एडवोकेट, रजनीश अध्यापक, सुरजीत कश्यप ग्राम रोजगार सेवक, श्याम कश्यप पत्रकार, आशीष एडवोकेट, कमलेश, संजय के साथ हजारों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें