28 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

​राम मंदिर बनते देखना चाहते हैं बाबर के वंशज, कहा- बाबरी मस्जिद की जमीन राम मंदिर के लिए दूंगा

New Delhi: बाबर के वंशज प्रिंस तुसी अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर निर्माण करने को कहा है..
एक न्यूज चैनल से बातचीत में प्रिंस ने कहा कि वह हर हाल में अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर ही देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बाबर ने अपने दस्तावेजों में लिखा है कि हिंदुस्तान में हुकूमत बगैर साधु-संतों को साथ लिए नहीं की जा सकती।

तुसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मैंने जमीन पर अपनी दावेदारी जताई है और मुझे उम्मीद है बाबर का वंशज होने की वजह से जमीन की मिल्कियत मुझे मिलेगी। अगर मिल्कियत मिली तो भी यह जमीन राम मंदिर के लिए दूंगा और अगर सुन्नी बोर्ड को भी मिली तो भी उसके मुल्तवी होने के नाते मैं यह जमीन मंदिर के लिए दे दूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं यह झगड़ा हमेशा के लिए समाप्त हो जाए। क्योंकि अब यह मस्जिद रही नहीं, यहां इबादत हो नहीं सकती। ऐसे में इस जमीन को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए और इस मुद्दे पर मैं संघ और बीजेपी के साथ हूं। प्रिंस तुसी ने कहा कि वह जय श्री राम का नारा भी लगा रहे हैं, जिससे उनका धर्म नहीं बदल जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें