सीतापुर- अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव विभागीय नीतियों के अनुसार अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि0, हरगांव व गन्ना विकास परिषद हरगांव के आपसी सामन्जस्य से एक किसान गोष्ठी का आयोजन सहकारी गन्ना विकास समिति लि0, हरगांव के प्रांगण में गन्ना विकास परिषद हरगांव के अध्यक्ष प्रतिनिधि लाल सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया ।
इस गोष्ठी में गन्ना शोध केन्द्र शाहजहांपुर से पधारे वैज्ञानिक पी.के.कपिल व R.D. तिवारी के साथ सहकारी गन्ना विकास समिति लि0, हरगांव के अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरीश चन्द्र मिश्र, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरगांव मनोज कुमार पाण्डेय, सचिव, गन्ना समिति लि0, हरगांव संजय राव, चीनी मिल हरगांव के अधिशाषी उपाध्यक्ष(गन्ना) विजय बीर राना, महाप्रबंधक (गन्ना) पुष्पेन्द्र ढाका, गन्ना प्रबंधक रुप लाल, गन्ना समिति हरगांव के संचालक रामकुमार शुक्ल, क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक ज्ञानी गुरुदीप सिंह जी मंचासीन रहे ।
गोष्ठी स्थल पर चीनी मिल हरगांव की ओर से किसानोपयोगी स्टाल लगाये गये ।
गोष्ठी का सफल संचालन ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज पाण्डेय, व गन्ना प्रबंधक रूप लाल ने किया ।
गोष्ठी में आये वैज्ञानिकों ने उपस्थित कृषकों से मृदा परीक्षण,बीज का चयन करते समय यह देखना आवश्यक है कि बीज निरोगी हो बीज गन्ने की आयु 8से10माह की होनी चाहिए , समय पर उचित मात्रा में कारटाप रिजेंट आदि कीटनाशकों आदि को अपनाने की सलाह देते हुये कम लागत में अधिक गन्ना फसल उपजाने के तरीकों से प्रभावी ढंग से उपस्थित कृषकों को समझाया ।
चीनी मिल के अधिशाषी उपाध्यक्ष (गन्ना) विजयबीर राना ने बीज उपचार पर बल देते हुए कहा कि 2आंख के टुकड़े को100लीटर पानी व 100लीटर इमिडाक्लो परीड तथा 250ग्राम थायोफिनेट घोल में 10 मिनट तक उपचारित करें। टृन्च विधि से गन्ना बुआई करने , खर पतवार नियंत्रण हेतु सेम्प्रा 36 ग्राम प्रति एकड 400 लीटर पानी में मिलाकर मोथा घास पर छिडकाव करे या 300ग्राम सेन्कार (बायर) एवं 150ग्राम सन राइज (बायर) 300 लीटर पानी में घोल कर बुआई के पन्द्रह दिन बाद छिडकाव करें । राना ने कहा कि गन्ना पेराई कर लेने के बाद ही चीनी मिल के पेराई कार्य का समापन किया जायेगा।
उपस्थित कृषकों से गन्ने से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूंछे गये जिनका सही उत्तर देने वाले कृषक सत्येन्द्र सिंह निवासी भवानीपुर, राम कुमार यादव निवासी कटियारा ,मो0 रिजवान निवासी मुगुलपुर, राम सिंह निवासी पोखरा, हरिबंश लाल मिश्र निवासी कटका, जसविंदर सिंह चीमा निवासी पिपराघूरी राकेश त्रिपाठी निवासी मोतीपुर को एक-एक तसला देकर सम्मानित किया गया।
अन्त में गोष्ठी की सफलता हेतु गोष्ठी के अध्यक्ष लाल सिंह यादव ने आये हुये कृषकों, उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुये सूक्ष्म जलपान कराकर गोष्ठी के समापन की घोषणा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज पाण्डेय ने की ।