सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा विकास खड थाना थानगाव क्षेत्र मे कच्ची शराव का धंधा कुटीर उधोग का रूप लेता जा रहा है। कच्ची शराब बनाने व बेचने के कारोबार को रोकने के अबकारी विभाग के अधिकारी अपने आप मे लाचार नजर आ रहे है।जिसके चलते थानगाव क्षेत्र मे कच्ची शराब खुलेआम बनाई व बेची जा रही है।थानगाव क्षेत्र के गाँव मे कच्ची शराब के धंधे ने लघू उधोग का रूप ले लिया है जिससे सरकार को एक तो कफी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है और दुसरे कच्ची शराब पीने वाले जब कभी जहरीली शराब पी लेते है तो शासन व प्रशासन के काफी जिल्लत उठानी पड़ती है।इन सब कारणो के बावजूद भी आपसी साठगाठ के चलते शराब बनाने का व्यवसाय अनवरत चलता रहता है ।कभी कभी उपरी दबाव के कारण पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों द्धारा कुछ लोगो को पकड़ कर अवेध शराब बरामद कर रस्म अदायगी कर ली जाती है । सुत्रो के मुताबिक़ थानगाव के स्थित गावो राजपुर क्योटाना नन्दपुरवा थौरा पसीनपुरवा नसीरपुर देवरिया सीपतपुर बड़हीनकुटी रन्डा राजपुरवा चगदहा मुजहना वौजरी पसीनपुरवा दशवनगर ठाकुरनपुर आदि गांवो मे कच्ची शराब बनाने का करोबार जमकर किया जाता है।