28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

कलश यात्रा के साथ श्री शतचण्डी महायज्ञ की शुरूआत।

गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा।

शरद मिश्रा”शरद”
धौरहरा खीरी:NOI- कस्बे के रामवाटिका धाम मे संत श्री तुलसीदास महोत्सव श्री शतचण्डी महायज्ञ की हुई शुरूआत। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जनमानस के सराहनीय सहयोग से अठारहवॉं श्री शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है रविवार को गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा जिसमें 51सौ कलश धारी महिलाएँ व पुरुष व नगरवासी शामिल हुए कस्बे के विभिन्न मार्गों से निकली कलश यात्रा पूरा कस्बा भक्ति मय नजर आया।आकर्षण का केन्द्र रही कलश यात्रा में शामिल झाँकियाँ । 27 तीर्थ स्थानों से लाए गए जल को कलशो मे भरकर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा रामवाटिका धाम से शुरू होकर सिनेमा हाल चौरहा होते हुए रामनवमी मंदिर से नागेस्वर मंदिर होते हुए कोतवाली से बाजार होते हुए पुनः रामवाटिका धाम मे कलश यात्रा का समापन किया गया। जगह जगह महिलाओं को जलपान भी कराया गया। कलश यात्रा के साथ ही अठारहवॉं श्री शतचण्डी महायज्ञ की शुरूआत हो गई जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री लाडली जू महराज रासलीला संस्थान श्री धाम बरसाना मथुरा द्वारा रासलीला व रामलीला कार्यक्रम का मंचन किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि यह यज्ञ व रासलीला का कार्यक्रम दस दिनों तक चलेगा इसका समापन 13 अप्रैल को होगा रात्रि में रासलीला व दिन मे रामलीला का मंचन किया जाएगा इसमे यज्ञोपवीत संस्कार,दहेज रहित निर्धन कन्याओ के विवाह नित्य प्रति विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर रामवाटिका धाम उत्थान समिति के संयोजक भगौती प्रसाद,प्रबंधक रामकुमार शर्मा,समलिया प्रसाद मिश्र,विनोद धौरहरा,अवधेश मिश्र,रामबाबू शुक्ल,श्यामबाबू शुक्ल,आशुतोष मिश्र,आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुरछा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें