28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

रामपुरमथुरा इँडिया मार्का सरकारी हैण्ड पम्प पेय जल की समस्या उत्पन्न प्रधान की लचर व्यवस्था !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर-रामपुमथुरा 9मार्च 2018
गर्मी की शुरुवात होते ही रामपुर मथुरा विकास खण्ड की अधिकाँश ग्राम पंचायतो मे ख़राब पड़े इँडिया मार्का सरकारी हैण्ड पम्प पेय जल की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं । रामपुर मथुरा से धान्धी सम्पर्क मार्ग पर फौजी लाल मिश्रा के घर के सामने लगा इँडिया मार्का हैण्ड पम्प काफी दिनो से खराब पड़ा है । उक्त हैंड पम्प सही करवाए जाने के लिये कई बार ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है । परन्तु समस्या का समाधान अभी तक नही हो सका । ठीक इसी तरह कस्बा स्थित राजू जैन के घर के पास व संगत चौराहे पर लगा नल दूषित पानी दे रहा है । निषाद नगर मे गैस एजेंसी के निकट लगा नल बेकार पड़ा है । रामपुर मथुरा गाँजरी क्षेत्र की मुख्य बाजार होने के चलते प्रतिदिन सैकड़ों की सँख्या मे लोगो का आना जाना लगा रहता है यदि सम्पर्क मार्गो पर लगे इँडिया मार्का हैण्ड पम्प सही करवा दिये जाये तो पेय जल की किल्लत खत्म हो जायेगी । सम्पूर्ण विकास खण्ड के अँदर कई दर्जन हैण्ड पम्प खराब पड़े है । जो लोगो को मुँह चिढ़ा रहे है । अब सवाल यह उठता है की दूर दराज से आने वाले लोग या तो अपने अपने घरों से पीने के लिये पानी लेकर आयें । या फिर प्यास बुझाने के लिये बाजार से पानी खरीद कर पिये ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें