सरकार की सभी योजनाओं को बोझा उठाए ये वो बैंक कर्मचारी है जिन्होंने सरकार की सभी नीतियों को पूरा करने में दिन रात एक कर दिया फिर वो चाहे जंधन खाते खोलने की बात हो बीमा करने की बात हो अटल पेंशन हो विमुद्रिकर्ण हो आधार लिंक करना हो मुद्रा लोन स्टैंडअप इंडिया और अब आधार लिंक करना हो हर योजना को पूरा करने के लिए सरकार बैंक की तरफ ही देखती है
यही बैंक कर्मचारी जब अपनी तनख्ाह बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ देखते है तो सरकार उनसे मुंह फेर लेती है 7 वा वेतन आयोग के बाद केंद्रीय कर्मचारि खुश है सांसदों और विधायकों ने भी खुद की तनख्वाह बढ़ा ली और जी तोड़ मेहनत करने वाले ये बैंक कर्मचारी अभी भी सरकार की उपेकचाओ का शिकार हो रहे ये मोदी जी से पूछ रहे कि साहब हमारे अच्छे दिन कब आएंगे