सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेन्द्र पाण्डेय /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में प्रेरक संघ रेउसा के ब्लाक अध्यक्ष श्री उत्तम राजवंशी महामंत्री संदीप शुक्ला संरक्षक अनुज शुक्ला एवम मंत्री नटनागर यादव सतीश शुक्ल प्रेमशंकर किशोर गंज आदि समस्त ब्लाक रेउसा के प्रेरको ने नही कराई परीक्षा फिर भी स्कूलों के हेडमास्टर के द्वारा जिले पर संख्या भेजी गई है अब सवाल यह उठता है की जब लोक शिक्षा केन्द्र और समस्त विद्यालय बन्द थे तो परीक्षा कराई कैसे गई या फिर फर्जी डाटा जनपद बी.एस.ए.को भेजा गया या ऑनलाइन घर बैठे परीक्षा कराई इस तरह सरकार के कर्मचारी ही जब फर्जी परीक्षा करवाते हैं तो सरकार भी सायद इन परीक्षाओं को सही मान लेगी अब यहां पर सरकार की भी छवि धूमिल नजर आती है हम सभी प्रेरको का ये आला अधिकारियों से कहना है की आज की परीक्षा की कंपियाँ हम सभी को दिखाई जाएं और परीक्षा का बहिष्कार करने वाले स्कूलों को भी चेक किया जाए जिन स्कूलों ने परीक्षा नही कराई वो निम्नवत हैं पूर्व मा.वि.किसोर गंज कटरा चौंसा कोलिया छडिया जमौली भरथा राग्घुपुरवा सालपुर लखनी जैत पुर रसूलपुर चिरैया गौलोक कोण्डर अकसोहा अमलोरा शंकर पुर भदेवां करौत थानगांव राजपुर क्योटना सुपौली जमौली कनकारी आदि।