गौतम बुद्ध नगर और आसपास पुलिस ने बीते 72 घंटों में कई एन्काउंटर किए हैं.
लखनऊ: गौतम बुद्ध नगर में आज फिर एक मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के सिग्मा सेक्टर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक 25 हज़ार का एक इनामी बदमाश और एक पुलिस सिपाही घायल हो गया है जबकि एक दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया जिसकी तलाश जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना कासना क्षेत्र अंतर्गत सिग्मा-2 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश दिनेश पुत्र हुकुम सिंह निवासी कस्बा जहांगीराबाद बुलंदशहर गोली लगने से घायल हो गया है लेकिन उसका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया. जिसकी तलाश जारी है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गोली दिनेश के बाएं पैर में लगी है और एक कांस्टेबल कृष्णपाल भी घायल हो गया है. दोनों का इलाज चल रहा है.