हरदोई
हरदोई जिले में कटरा-बिल्हौर हाइवे पर बद्रीपुरवा गांव के पास एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। अच्छा यह रहा कि गैस का रिसाव नहीं हुआ अन्यथा किसी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई।
कटरा बिल्हौर-हाइवे पर बद्री पुरवा गांव के पास मथुरा गैस प्लांट से 17 टन एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर रुपईडिहा बॉर्डर नेपाल जा रहा था। गुरुवार की सुबह यह टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे हाइवे पर अफरातफरी मच गई और यातायात अवरुद्ध हो गया। बीच सड़क में टैंकर पलटने से हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पाकर मौके पर कोतवाल संतोष कमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात दुरुस्त कराया।
बताया गया कि टैंकर के पलटने के बाद गढ़गंगा मेरठ निवासी ड्राइवर अमित मौके से फरार हो गया। मौके पर मिले टैंकर के हेल्पर रमाकांत ने बताया कि टैंकर के इंजन की पिंन टूटने से टैंकर पलट गया लेकिन किसी भी तरह का अन्य कोई नुकसान नही हुआ।