सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में रजिस्टर्ड वसीयत की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने का प्रयास कर रहा दबंग ।
सीतापुर-मिश्रित / रजिस्टर्ड वसीयत के जरिए दी गई भूमि के कुछ भाग पर गांव के एक दबंग द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा है पीड़ित शिकायतकर्ता ने मामले का सिकायती प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर कार्यवाही की मांग की है । प्रातजानकारी के अनुसार कोतवाली मिश्रित के ग्राम नेवदिया निवासी विनय कुमार पुत्र स्व. महेश चंद्र शुक्ला ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोप लगाया है कि उनके बाबा रामस्वरुप के कोई संतान नहीं थी जिससे उन्होंने वर्ष 1994 में एक रजिस्टर्ड वसीयत के जरिए अपनी समस्त चल अचल संपत्ति दिनेश चंद्र एवं राकेश चंद्र के नाम कर दी थी । लेकिन अब उनका स्वर्गवास हो गया है जिससे गांव के पड़ोस की कुछ भूमि पर संजय पुत्र दिनेश चंद्र अपनी दबंगई से अवैध कब्जा कर भवन निर्माण कराना शुरु कर दिए थे लेकिन पीड़ित के विरोध एवं डायल 100 नं. पुलिस की सहायता से अवैध निर्माण कार्य को रोका जा सका है । परंतु पीड़ित को सक है कि उसके घर में दिनांक 12 मई को बहन की शादी है जिससे दबंग किसी भी समय अवैध निर्माण कार्य प्रारंभ करके मांगलिक कार्य में अवरोध उत्पन्न कर सकता है । पीड़ित शिकायतकर्ता ने आरोपी के विरुद्ध दिनांक 10 जनवरी एवं 8 अप्रैल को शिकायती प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक को दिया था परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो सकी ।इस लिए पीड़ित शिकायतकर्ता ने दिनांक 9 अप्रैल को आरोपी के विरुद्ध पुलिसअधीक्षक को मामले का शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है । इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होने बताया है कि मौके पर पुलिस फोर्स को भेज कर निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है ।