शरद मिश्रा”शरद”/राजू गिरि
मितौली खीरी:NOI- अपरजिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह व अपर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरी घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में विकासखंड सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ
मितौली सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कुल तीस शिकायते आई जिसमें राजस्व विभाग की 16 विकास विभाग की पांच ,आपूर्ति विभाग की पांच ,पुलिस विभाग की चार, जिसमें राजस्व विभाग की 3 शिकायतें आपसी सहमति के आधार पर मौके पर निस्तारित कर दी गई अपर जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक ने 94 साल के वृद्ध जो तहसील दिवस में शिकायत करने आए
जो चलने में असमर्थ था गेट पर शिकायत लेकर एक मानवता की मिसाल कायम की उप जिलाधिकारी मितौली ने वहां के कानूनगो को प्रार्थना पत्र देकर शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रामप्रकाश, तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह, थाना अध्यक्ष मैगलगंज घनश्याम राम ,नीमगांव शमशेर बहादुर सिंह ,थाना मितौली के थाना अध्यक्ष की जगह पर एस आई धर्मेंद्र सिंह ,बिजली विभाग के अभियंता अमित भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, मितौली राजस्व निरीक्षक मनु माथुर, सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।