समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर निशाने पर हैं. सोशल मीडिया में उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. जानें वजह-
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर निशाने पर हैं. सोशल मीडिया में उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ये ट्वीट 23 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे किया था. अखिलेश ने साल भर पुरानी अखबार की खबर पोस्ट कर दी थी. मामला गन्ना किसानों के भुगतान का है. वो भी गन्ना मंत्री सुरेश राणा के इलाके का.