28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

दो पक्षो में हुई मारपीट के बीच पहुँचे दरोगा पर भी हुआ हमला।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- दो पक्षों में विवाद के दौरान बीच बचाव करते समय चौकी इंचार्ज मझगईं अजय शर्मा पर एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामला मंगलवार देर रात का है। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से हमला करने वाले घर में ताला जड़कर फरार हैं, जिनको ढूंढने के लिए मझगईं और पलिया पुलिस दबिशें दे रही है। उधर जिला अस्पताल में इलाज के बाद चौकी इंचार्ज की हालत में सुधार बताया जा रहा है। इस घटना से मझगईं कस्बा सन्नाटे में डूबा रहा और लोग इसकी चर्चा दिन भर करते रहे।

क्या था मामला:-

मझगईं पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर परदेशी नाम के व्यक्ति का किराने का खोखा है, पास में ही वह अंडा बेचने का कामभी करता है। मंगलवार शाम यहीं रहने वाला साजिद दुकान पर सामान खरीदने आया था। उस समय दुकान पर परदेशी की पुत्री चमन बैठी हुई थी, साजिद के अलावा दुकान पर कई लोग मौजूद थे। इस दैरान मौका पाकर साजिद ने एक अंडा चुरा लिया जिसे चमन ने देख लिया और उसने अपनी मां को बुला लिया। साजिद पर अंडा चोरी करने को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी जिसपर परिवार के अन्य लोग भी आ गए। उसी समय वहां से गुजर रहे मझगईं चौकी इंचार्ज अजय शर्मा ने भीड़ देखी तो मौके पर आ गए और दोनों पक्षों को शांत करा कर लौट गए। कुछ देर बाद फिर से दोनों पक्ष अंडा चोरी की बात को लेकर झगड़ा करने लगे। चौकी इंचार्ज दोबारा यहां आए और विवाद निपटाते हुए साजिद से अंडे के पांच रूपये दुकानदार को दिलवाकर स्थिति शांत करने का प्रयास किया।
उस समय तक एक पक्ष के लोग यहां लाठी डंडे लेकर आ पहुंचे थे। साजिद उसके भाई वाजिद आदि ने चौकी इंचार्ज पर ही बांस की फंटी से हमला कर दिया। जिससे वे जख्मी होकर बेहोश हो गए। सिर में गंभीर चोट आई। चौकी इंचार्ज पर हुए हमले से यहां हड़कंप मच गया। सूचना पर यूपी-100 टीम और मझगईं पुलिस के सिपाही मौके पर आ गए, जिसके बाद रात में ही घायल दरोगा को पहले पलिया सीएचसी फिर बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया।

घटना के बाद से आरोपी फरार

उधर घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। उनके घर में ताला जड़ा हुआ है। किसी को कुछ नहीं पता कि वे कहा गए हैं। वहीं परदेशी की दुकान सामान्य दिनों की तरह खुली, अलबत्ता यहां रात की घटना का खौफ लोगों पर छाया रहा और लोग इसी सिलसिले में बात करते रहे। पुलिस ने आरोपियों के रिश्तेदारों को उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

तीन नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा:-

कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि इस मामले में तीन नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि उन्होंने नामजदों के नाम नहीं बताए, कहा कि हम अपनी कार्रवाई में लगे हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 332, 333, 353, 307, 7 क्रिमनल लॉ एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें