सहरसा। बिहार सरकार ने सहरसा जिले के नए जिलाधिकारी के रूप में 2013 बैच की आइएएस शैलजा शर्मा को पदस्थापित किया है। 1954 में स्थापित सहरसा जिले में पहली बार किसी महिला डीएम को विकास की कमान दी गई है। शैलजा शर्मा ने लखीसराय में अनुमंडलाधिकारी के रूप में अपना बेहतर कार्यकाल पूरा किया है। कोसी प्रभावित पिछड़े सहरसा जिले में सरकार ने विकास व कल्याणकारी योजनाओं को गति देने की जिम्मेवारी दी है। डीएम शशिभूषण कुमार के स्थानांतरण के बाद सरकार ने लगातार आईएएस अधिकारी विनोद ¨सह गुंजियाल और फिर शैलजा शर्मा को पदस्थापित किया है।