28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

एस डी एम् ने लाटरी पद्धति से नौ लाभार्थियों को आवंटित किये कांशीराम आवास ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में बीते लगभग एक वर्ष से अधिक समय से खाली पड़े कांशीराम आवास के नौ आवासो का उपजिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को लाटरी पद्धति से नौ लाभार्थियों को आवंटित कर दिया। यह आवास पाने के कुल पन्द्रह लोगों ने आवेदन किया था। नगर दक्षिण जीटी रोड के किनारे बनी कांशीराम आवास मे काफी समय से नौ आवास खाली पड़े थे। जिनको पाने के लिए नगरवासी बहुत दिनों से प्रयासरत थे। लोगों की उम्मीदें सोमवार को उस समय परवान चढ़ गई जब उपजिलाधिकारी ने खाली पड़े आवासो को लाटरी पद्धति से आवंटित करने की कार्यवाही शुरू की। आवेदित सभी १५ लोगों के नाम एक बाक्स मे डाले गए, तो खाली पड़े आवासो की क्रम संख्या मे दूसरे बाक्स मे डाला गया। दोनो बाक्सों से एक एक पर्ची निकाल कर कुल नौ लोगों को आवास आवंटित कर दिए गए। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद खैराबाद ने बताया कि लाटरी पद्धति से निम्न नौ लोगों को आवास आवंटित कर दिया गया। ज्योति को भूतल पर ब्लाक नम्बर तीन आवास संख्या ३५, इमरान खान को द्वितीय तल पर आवास संख्या ५३, जन्नतुननिशां को ब्लाक संख्या पांच का आवास संख्या ७९, प्रीती सैनी ब्लाक पांच मे आवास संख्या ८०, रेखा को ब्लाक सात मे आवास संख्या १०७, इरफान अली को ब्लाक पांच मे आवास संख्या ७७, मीना देवी को ब्लाक चार मे आवास संख्या ६२, इब्राहिम को ब्लाक तीन मे आवास संख्या ३६, एंव अलतमस को ब्लाक दो मे आवास संख्या २७ लाटरी पद्धति से प्राप्त हुआ। सभी चयनित लाभार्थियों को उपजिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पालिका ईओ ह्रदयानंद उपाध्याय ने बधाई देते हुए आवासो की चाबी सौंपी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें