हरदोई। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार अंतिम दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरदोई के संडीला में गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि चौथे चरण के मतदान के बाद हरदोई वालों के वोट से भाजपा शून्य हो जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद से ही भाजपा को अपनी हकीकत पता चल गई। दूसरे चरण से तो भाजपा वाले नेता सुन्न पड़ गए। तीसरे चरण के मतदान के बाद से तो इनकी भाषा ही बदल गई है। अब चौथे चरण के मतदान के बाद हरदोई वालों के वोट से भाजपा शून्य हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पांचवें, छठे और सातवें चरण के मतदान के दौरान तो इनके बूथों पर भूत नाचेंगे।
हरदोई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पहले दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में लगातार जनता समर्थन दे रही है। पहली बार ऐसा लग रहा है कि हर चरण में जनता आपस में मुकबाला कर रही है। जनता यह मुकबाला कर रही है कि किस तरण में भाजपा को ज़्यादा वोटों से हराएं।
उन्होंने छुट्टा जानवरों को लेकर कहा कि गौशालाओं जो बनी थी उसमें भूखी गाय मर रही हैं। बाबाजी जो बता रहे थे की हम उत्तर प्रदेश को सुधार देंगे, किसानों की मदद करेंगे, लेकिन वह अपने प्रिय जानवर का भी ध्यान नहीं रख पा रहे हैं। यह चुनाव सरकार बनाने का है। मुकाबला सीधा भाजपा और जनता का है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और जब से सपा के साथ छड़ी आ गई है, यूपी का माहौल बदल गया है। साइकिल के साथ छड़ी अच्छी लग रही है। पहले, दूसरे और तीसरे चरण में जनता समर्थन दे चुकी है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा ने हमेशा जनता के लिए कार्य किया है। तीन सौ यूनिट बिजली फ्री होगी, किसानों को सिंचाई भी फ्री होगी। शिक्षामित्र को सपा सरकार में जो सम्मान मिला था, वही मिलेगा, परमानेंट नौकरी सपा सकरार में मिलेगी। बीजेपी सरकार आई नौजवानों की नौकरी छीन ली। संडीला वाले छडी पर वोट डालेंगे तो गर्मी निकालने वालों की भाप निकालने का काम करेंगे।
बता दें कि इस दौरान अखिलेश के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी थे। संडीला ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी सुनील अर्कवंशी मैदान में हैं। यहां पर 23 फरवरी को मतदान होना है।