28 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिनांक 16.10.2021 से 31.10.2021 तक “बड़ौदा किसान पखवाडा” का आयोजन

लखनऊ, भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा “विश्व खाद्य दिवस” दिनांक 16 अक्टूबर से दिनांक 31.10.2021 तक “बड़ौदा किसान पखवाडे” के रूप में आयोजित कर रहा है। श्री ब्रजेश कुमार सिंह, महाप्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ अंचल ने यह जानकारी देते हुए अवगत कराया कि इस अवसर पर हमारे प्रदेश सहित पूरे देश में दिनांक 16 से 31 अक्टूबर 2021 तक “किसान पखवाड़े” के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे लखनऊ अंचल में कार्यरत बैंक की समस्त शाखाओं / कार्यालयों द्वारा विगत तीन वर्षों से वृहद रूप से आयोजित किया जाता रहा है, परंतु वर्तमान में कोविड -19 विश्वव्यापी महामारी के समय में अधिकांश कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किए जारहे हैं तथा उनमें निर्धारित सभी सुरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जारहा है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत अंचल की समस्त ग्रामीण एवं अर्धशरी शाखाएँ अपने स्तर पर दिनांक 25.10.2021 से 31.10.2021 को मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन करेंगी । बैंक की समस्त शाखाओं एवं बैंक के 11 अग्रणी जिलों में एलडीएम के सहयोग से लगभग 3000 वर्चुअल / वास्तविक कृषक चौपाल का आयोजन किया जायेगा । इन कार्यक्रमों में कृषकों को कृषि ऋण वितरण के अलावा विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी किसान भाइयों को उपलब्ध कराई जाएगी ।
श्री सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंक द्वारा प्रदान की जा रही अपनी विशिष्ठ योजनाओं व उत्पादों के साथ साथ बैंक के आदर्श मूल्यों के सम्बन्ध में किसानों व जनमानस को जागरूक कराना है। इस पखवाड़े के दौरान आयोजित किये जा रहे विभिन्न वर्चुअल / वास्तविक कार्यक्रमों में बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय से उच्चाधिकारियों की भी सहभागिता होगी।
अपने बैंक की उपस्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा, लखनऊ अंचल, प्रदेश के 41 जिलों में अपनी कुल 817 शहरी/अर्द्ध शहरी, ग्रामीण व महानगरीय शाखाओं के विशाल नेटवर्क के साथ बैंकिंग सुविधाऐं प्रदान कर रहा है। अपने सामाजिक व आर्थिक उत्थान के दायित्व के निर्वहन हेतु अंचल में -12- बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान (बड़ौदा आरसेटी), -12- वित्तीय साक्षरता केन्द्र (एफ.एल.सी.सी.) की स्थापना अपने सभी -11- अग्रणी जनपदों में की गयी है। जिनके द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को पूर्णतय: नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम चलायी जा रही है तथा अभी तक लगभग -82677- युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रसिक्षित किया जा चुका है जिसमें से -41,092- युवा अपना खुद का रोजगार चला रहे हैं जिसमें से -186,232- युवाओं को बैंक ऋण भी प्रदान किये है।
बैंक को प्रदेश में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के समंवयक का उत्तरदायित्व प्राप्त है जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार तथा विभिन्न विकास एजेंसीज के साथ आवश्यक समंवय व विभिन्न सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत अर्जित प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। श्री सिंह ने यह भी अवगत कराया कि अग्रणी बैंक की भूमिका में बैंक द्वारा कृषि स्नातक/ परास्नातकों हेतु तैयार विशेष एग्रीजंक्शन योजना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों के वित्त पोषण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) की योजना हेतु उत्तर प्रदेश सरकार से एम.ओ.यू. भी किया है।
बैंक ने 21 सितम्बर 2019 को कृषकों हेतु “बड़ौदा किसान” नाम से कृषि डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारम्भ किया है जिसपर कृषकों की समस्त सामान्य आवश्यकताओं जैसे मौसम सम्बन्धी पूर्वानुमान, मण्डी भाव, उच्च कृषि तकनीक आदि जैसी अनेकों जानकारीयां उपलब्ध है |
इस वर्ष इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बैंक को अपने सभी हितधारको के प्रति पुन: समर्पित करने तथा अपने प्रयासों की जानकारी से अवगत कराना है ताकि 114 वर्ष पुराना यह बैंक पुन: अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने उत्पादों को ढ़ाल सके व जनमानस के और नजदीक आ सके। साथ ही बैंक की यह अभिनव पहल कृषकों की आय को 2022 तक दुगुना करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा जो भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।
इस पखवाड़े के दौरान कृषि संबंधी सभी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए, बैंक सरकार द्वारा हाल ही में घोषित निम्नलिखित योजनाओं को बढ़ावा देने पर विशेष जोर रहेगा:
• कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत वित्तपोषण के लिए योजना
• पशुपालन इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत वित्तपोषण के लिए योजना
• माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज के पीएम फॉर्मलाइजेशन योजना के तहत वित्तपोषण सुविधा
ये योजनाएँ बैंक और किसानों के सभी ग्राहकों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले ब्याज के साथ कम मार्जिन पर उपलब्ध हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें