28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बिपरजॉय चक्रवात का उत्तर प्रदेश में दिखेगा असर, 18 और 19 जून को होगी मानसून की पहली बारिश

एजेंसी | उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. ज्यादातर जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तथा कुछ जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है. दिन में चलने वाली गर्म हवाएं लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर रही है. वहीं रात का तापमान भी सामान्य से कुछ जिलों में 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है जिससे रात में भी भीषण गर्मी पड़ रही है.

अरब सागर में सक्रिय हुआ बिपरजॉय तूफान गुरुवार को गुजरात के कच्छ में लैंडफॉल होगा. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने यूपी में इस तूफान के असर के बारे में बताते हुए कहा कि तूफान के कारण 17 जून से ही मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा. 18 और 19 जून को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

वहीं जो मानसून बिहार में आकर रुक गया था, तूफान के कारण आगे बढ़ेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश तथा तेज रफ्तार में हवा चलेगी. जिससे प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी. इस तूफान के कारण मानसून भी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा और मानसून की पहली बारिश भी अट्ठारह जून से शुरू हो जाएगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें