नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर 35 साल के हो चुके हैं. 28 सितंबर, 1982 को जन्मे रणबीर दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे हैं. राज कपूर के खानदान से ताल्लुक रखने वाले रणबीर कपूर अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. रणबीर उन चुनिंदा स्टार्स में शामिल हैं जिनकी पहली फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रहीं, लेकिन ‘बर्फी’, ‘रॉकस्टार’, ‘राजनीति’, ‘ये जवानी हैं दीवानी’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों देकर रणबीर ने यह साफ कर दिया कि वे लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वाले हैं…