28 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

BjP के बोलने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता- राहुल!

नई दिल्ली,एजेंसी । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज रायबरेली में हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला। चौथे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। शाम 5 बजे के बाद प्रचार अभियान थम जायेगा।

राहुल गाँधी ने बोला पीएम पर हमला:

राहुल ने कहा कि पीएम के मन में रायबरेली और अमेठी की जनता के लिए बदले की भावना है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि बीजेपी क्या बोलती है। उन्होंने विजय माल्या के कर्ज माफ किये लेकिन किसानों के कर्ज माफ़ नही किये। युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है। किसानों की फसलें बर्बाद हुई लेकिन मोदी ने कुछ नही किया।

यूपी के किसी जिले में चले जाइये, कोई रोजगार नही मिला है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस के किये गए कार्य पर बीजेपी अपना दावा करती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी भाषण देते हैं लेकिन भाषण से गरीब का पेट नही भरता है।

राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किये। अबकी बार यूपी की जनता इनको सबक सिखाएगी। इनको हराने के लिए यूपी की जनता वोट देगी। बता दें कि रायबरेली में चुनाव 23 फ़रवरी को होने वाले हैं। रायबरेली कांग्रेस का गढ़ रहा है लेकिन सपा के साथ गठबंधन के बाद कांग्रेस को बीजेपी और बसपा से चुनौती मिलने के आसार हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें