28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

BJP और BSP को लगा झटका, MLA माधुरी वर्मा व पूर्व सांसद राकेश पांडे सपा में शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भाजपा और बसपा को झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की बहराइच जिले की नानपारा सीट से विधायक माधुरी वर्मा और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राकेश पांडे सहित अन्य दलों के नेता दलबल के साथ सपा में शामिल हो गए है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद राकेश पांडे का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है इनके साथ-साथ इनके बड़ी संख्या में साथी लोग आज सपा में शामिल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा से विधायक माधुरी वर्मा भी आज सपा में शामिल हुई है उनका भी बहुत-बहुत स्वागत है। बता दें कि माधुरी वर्मा बहराइच जिले की नानपारा सीट से भाजपा की मौजूदा विधायक हैं। वहीं राकेश पांडे अंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से बसपा के सांसद रीतेश पांडे के पिता हैं। रीतेश लोकसभा में बसपा संसदीय दल के नेता भी हैं।

राकेश पांडेय 2009 में साइकिल छोड़कर हाथी पर सवार हुए थे। राकेश बसपा के टिकट चुनाव लड़े और लोकसभा पहुंच गए। यहीं नहीं इसके बाद समाज और पार्टी में राकेश की पकड़ मजबूत होती गई। इसके देखते हुए बसपा ने उनके बेटे को जलालपुर सीट से टिकट दे दिया। रितेश पांडेय ने जीत दर्ज की और जलालपुर सीट से विधायक बन गए। इसके बाद फिर 2019 में रितेश को मायावती लोकसभा में प्रत्याशी बनाया और रितेश भी लोकसभा पहुंच गए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें