28 C
Lucknow
Saturday, March 15, 2025

निजी क्लीनिक/नर्सिंग होम/हॉस्पिटल एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों के नवीनीकरण के संबंध मे 30 दिनांक तक करें अप्लाई।

Sitapur -अनूप पाण्डेय-NOI /उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरपाल सिंह ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के द्वारा याचिका सं0-820/2002, में पारित आदेशों तथा चिकित्सा अनुभाग-6, के शासनादेश दिनांक 22.11.2021 एवं शासनादेश दिनांक 07 जनवरी 2022 के द्वारा नवीन पंजीकरण तथा पंजीकरण के नवीनीकरण के संदर्भ में निर्गत दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत The Clinical Establishment Registration &Regulation Act, 2010 के मानकों के अनुसार ही चिकित्सीय इकाइयों के पंजीकरण एवं पंजीकृत चिकित्सीय इकाइयों के नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जानी है।

उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा कार्यालय में पंजीकृत/सूचीबद्ध चिकित्सा व्यवसाय से सम्बन्धित समस्त प्रबंधक/निजी चिकित्सक/चिकित्सालय/पैथॉलोजी लैब/डायग्नोस्टिक सेन्टर इत्यादि को निर्देशित किया है कि वह अपने पंजीयन का वर्ष 2024-25 के लिये नवीनीकरण हेतु आवेदन up_health.in वेबसाइट पर दिनांक 30.04.2024 तक करना सुनिश्चित करें। दिनांक 30.04.2024 के बाद कोई भी आवेदन पर विचार नही किया जायेगा। निजी अस्पताल/नर्सिंग होम के नवीनीकरण हेतु शपथ पत्र के साथ उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र की छाया प्रति, बायोमेडिकल वेस्ट कम्पनी द्वारा अनुबंध पत्र/प्रमाण पत्र एवं अग्निशमन विभाग से निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र अद्यतन स्थित में अपलोड होना अनिवार्य है। साथ ही शपथ पत्र में इस आशय का उल्लेख अवश्य करे कि आपके चिकित्सीय प्रतिष्ठान में प्रसव सम्बन्धी कार्य किया जाता है अथवा नहीं। यदि कोई चिकित्सक/चिकित्सा अधिष्ठान वर्ष 2024-25 में अपने पंजीयन का नवीनीकरण नही कराते है तो उन्हें अनाधिकृत चिकित्सा व्यवसाय करते माना जायेगा तथा उनके विरूद्ध मा० उच्च न्यायालय एवं शासन/महानिदेशालय स्तर पर समय समय पर निर्गत निर्देशों के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित चिकित्सक/प्रबंधक का होगा।

1267 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, जॉब फेयर में मिली नौकरी, खिल उठे चेहरे।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय-NOI /एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ द्वारा आयोजित “सक्षम जॉब फेयर-2024” का उद्घाटन एस आर ग्रुप के चेयरमैन और एमएलसी पवन सिंह चौहान और अल्ट्राटेक सीमेन्ट के जॉइंट प्रेसिडेंट (टेक्निकल कोलैबोरेशन) अशोक कुमार तिवारी ने किया। जॉब फेयर में 58 राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ जैसे टाटा टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, जस्ट डायल, पिडिलाइट, तनिष्क, जेसीबी, जेबीएम, हर्ष टेक्नोलॉजीज, मदरसन सूमी, ज्ञान डेयरी, आइनॉक्स सॉफ्टवेयर, बैल्को सॉफ्टवेयर दुबई, स्नो फाउंटेन, महेश नमकीन, एचइएमएस इलेक्ट्रिकल आदि ने प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 2051 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। आयी हुई कम्पनियों के एचआर मैनेजर और उनकी टीम ने अभ्यर्थियों का उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार विभिन्न पद पर चयन, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया। कुल 1267 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर मिला जिसमें औसतन 2.8 से 5 लाख प्रतिवर्ष का आकर्षक वेतन प्रदान किया गया।
एस आर ग्रुप के चेयरमैन और एमएलसी पवन सिंह चौहान ने सभी सफल अभ्यर्थियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता कि पहली सीढ़ी है अभी और ऊपर चढ़ते जाना है, जिससे संस्थान और परिवार के नाम का यश फैले। उन्होंने यह भी कहा कि असफल अभ्यर्थी निराश और हताश न हो वे और मेहनत से अपनी तैयारी करें अगली बार उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। संस्थान के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने आये हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज करेंगे बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों में सिरकत

  • सीतापुर -अनूप पाण्डेय /NOI –उत्तरप्रदेश के सीतापुर मे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा आज जिले में दो स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को संबोधित किया जाएगा प्रथम सम्मेलन सीतापुर सदर लोकसभा के अंतर्गत सदर विधानसभा के खैराबाद के जेपी लान मछरेहटा रोड में किया जाएगा जिसका समय सुबह 11:00 बजे निश्चित किया गया है तत्पश्चात मोहनलालगंज सुरक्षित लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सिधौली विधानसभा के रामाया मैरिज हॉल में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन किया जाएगा। जो की 1:30 बजे आयोजित होगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार जिले के दौरे पर देखे जा रहे हैं।

झोलाछाप डाक्टर संचालित कर रहे नर्सिंग होम

सीतापुर -NOI-उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में झोलाछाप डाक्टर धड़ल्ले से नर्सिंग होम संचालित करते नजर आ रहे है मामला सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर का है जहा मर्सी हॉस्पिटल में बिना डिग्री के अपने आप को बीयूएमएस डॉक्टर लिखने वाले फर्जी है वही मर्सी हॉस्पिटल में कुछ समय पहले एसीएमओ अनूप श्रीवास्तव ने छापेमारी की थी छापेमारी के दौरान डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए थे जिस पर एसीएमओ ने तत्काल मर्सी हॉस्पिटल संचालक मालिक को नोटिस दिया था जिसके बाद नोटिस का स्पष्टीकरण अभी तक नही दिया गया है सवाल यह खड़ा होता है कि स्वास्थ्य विभाग के नोटिस देने के बावजूद उसका स्पष्टीकरण महीने बीत गए नही दिया गया फिर भी कोई कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यों नही की गई यह सवाल बना हुआ है जब इस संबंध में एसीएमओ अनूप श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दस्तावेजों को देख कर जल्द की जांच कर कार्यवाही की जायेगी वही जब इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम गठित की गई है जल्द ही जांच कर कार्यवाही की जायेगी अब देखने वाली बात ये होती है कि इस बार स्वास्थ्य विभाग जांच कर कार्यवाही करता है या यूंही मामला रफा दफा हो जाता है।

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगा स्वास्थ्य विभाग का ताला संचालक ने स्वास्थ्य विभाग का ताला तोड़ कर संचालित कियाअल्ट्रासाउंड सेंटर!

 

 

सीतापुर-अनूप पांडेय/NOI –उत्तरप्रदेश के जनपद मे सीतापुर स्वास्थ्य विभाग उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के सभी आदेशों को दरकिनार कर अपनी मर्जी पर उतारू है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगते हुए दिखाई पड़ रहे है पहला मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख क्षेत्र का है जहा पर बिना रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड संचालित किया जा रहा था जो पेपर की सुर्खियों में छाया रहा स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण की नींद जाग कर छापेमारी किया छापेमारी में स्वास्थ्य विभाग की टीम को गाइडलाइन के हिसाब से अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर न तो भ्रूण लिंग जांच अपराध का न बोर्ड न लगा था न तो वहा कोई डॉक्टर उपस्थित था जब मौके पर टीम पहुंची तो आशा बहु का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था मामले पर एसीएमओ अनूप श्रीवास्तव ने सभी बिंदुओं की जांच कर संचालन बंद करा दिया वही दूसरी मामला मिश्रिख क्षेत्र के कुतुबनगर में कुछ समय पहले 25 वर्षीय महिला का शंकर मेडिकल स्टोर वाले ने भर्ती कर गलत इलाज किया जिससे उस महिला की मौत हो गई मामले पर मुकदमा दर्ज हुआ मगर कार्यवाही शून्य रही सूत्र बताते है कि अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक सहित शंकर मेडिकल स्टोर संचालक ने स्वास्थ्य विभाग को मोटी रकम देकर मामले को रफा दिया करा दिया है वही इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख के अधीक्षक डॉक्टर प्रखर श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझसे सुमित्रा अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक ने चाबी न लेते हुए ताला तोड़ कर संचालन प्रारंभ कर दिया।

 

अब सवाल यह खड़ा होता है कि अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के हौसले इतने बुलंद क्यों है कि बिना अधीक्षक से ताले की चाबी न लेते हुए आखिर ताला किसकी सहमति पर तोड़ कर संचालन प्रारंभ कर दिया।

पुलवामा शहीद जवानों के लिए निकाली गई विद्यालय से रैली।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय /NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद के मोहल्ला आजाद नगर स्थित शांति कन्या जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पुलवाया हमले में शहीद जवानों की श्रद्धांजलि दी गई वहीं उनके बलिदान को अमर रखने के लिए विशेष तौर पर रैली का आयोजन किया गया रैली में अमर शहीदों के नारे के साथ छात्रों ने आर्मी की पोशाक धारण कर भारत माता के जयकारे लगाए रैली में विद्यालय स्टाफ के द्वारा शोक को प्रदर्शित करने के लिए काली पोशाक धारण की गई रैली विद्यालय आजाद नगर से होते हुए दौलतपुर, जमैयतपुर, मलुही आदि गांव से होते हुए वापस विद्यालय पहुंची । रैली में प्रधानाध्यापिका कल्पना सिंह व समस्त शांति कन्या जूनियर हाई स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

लघु सिंचाई उथले नलकूपों का किया गया स्थलीय सत्यापन ।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर में अधिशाषी अभियंता हरीश चंद्र गुप्ता और सहायक अभियंता लघु सिचाई संदीप कुमार मौर्य ने जनपद के विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत करियामऊ में वित्तीय वर्ष 2023—24 में पूर्ण कराए गए मुख्यमंत्री लघु सिंचाई उथले नलकूपों का स्थलीय सत्यापन किया!
इस दौरान लाभान्वित कृषक श्री शिव वंश कुमार राजा राम भारत चौधरी आदि किसानों ने योजना से लाभ प्राप्त किया, सभी किसान योजना से संतुष्ट दिखे। किसानों द्वारा उथले नलकूप पर अनुदानित डीजल पंपसेट को भारत चौधरी के द्वारा लाभ लिया गया ।
इस दौरान अधिशाषी अभियंता हरीश कुमार गुप्ता और संदीप कुमार सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा किसानों बताया गया कि विकासखंड के अवर अभियंता से संपर्क स्थापित करके समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करके विभाग में पंजीकृत डीजल पंपसेट के अधिकृत डीलर के पास अनुदान राशि के अतिरिक्त कृषक अंश जमा करके अपनी इच्छानुसार डीजल पंपसेट क्रय कर सकते हैं। सत्यापन के दौरान अवर अभियंता लघु सिचाई हरपाल सिंह ने भी सभी किसानो से अपील किया कि वो लोग यदि पात्र है तो इस योजना का लाभ जरूर ले और स्वयं के पम्पसेट के मालिक बने!

इस मौके पर लाभार्थी कृषक के साथ साथ अवर अभियन्ता लघु सिंचाई हरपाल सिंह, अवर अभियन्ता लघु सिंचाई बोरिंग टेक्नीशियन सय्यद हस्सान राजेंद्र कुमारी वर्मा एवं सहायक बोरिंग टेक्नीशियन ज्योति कुमारी ग्राम वासी उपस्थित रहे

अवध में विराजे रामलला- PM ने की प्राण प्रतिष्ठा- अब आप भी कर ले दर्शन।

 

राज्यपाल आनंदी पटेल की मौजूदगी के बीच की गई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिमा के साक्षात दर्शन हो गए हैं।

 
अयोध्या-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के अयोध्या राम की नगरी अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एवं राज्यपाल आनंदी पटेल की मौजूदगी के बीच की गई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिमा के साक्षात दर्शन हो गए हैं।

तकरीबन 84 सेकंड तक चली प्राण प्रतिष्ठा की पूजा के बाद रामलला की आंखों से पट्टी खोल दी गई है। कमल का फूल लेकर और पीतांबर वस्त्र धारण कर प्रधानमंत्री ने ही रामलला की आंखों से पीली पट्टी खोली और कमल का फूल लेकर पूजन किया। पीतांबर रंग से सुशोभित रामलला अपने हाथों में धनुष भंग धारण किए हुए हैं। इससे पहले समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से हुई सवेरे 10:00 बजे से 18 राज्यों के 50 वाद्य यंत्र बजना आरंभ हो गए। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात करने के बाद कुबेर तिल जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे।

पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग, डरा धमकाकर उगाही करने का आराेप

लखनऊ। पत्रकारिता और पत्रकार शब्द का जन सरोकार से गहरा नाता है। एक भी व्यक्ति का हित होता हो तो उसके लिए खुद को समर्पित कर देना, किसी पीड़ित का हक मारा जाता हो तो उसके लिए अपनी कलम से सरकार की आंखे खोलना, सरकार व प्रशासन कहीं गलत हो उसको आईना दिखाना ही आजादी के बाद पत्रकारिता का मूल उदेश्य बचा था। लेकिन आज कल कुछ पत्रकार पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग एवं हनीट्रैप जैसे कांड अंजाम दे रहे है। व्यापारी से लेकर बड़े बड़े राजनेताओं और अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है।


आलम यह है कि एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल का तथाकथित पत्रकार ने न्यूज चैनल की आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा चला रहा है, राजनेताओं, अधिकारियों और बड़े  से इंटरव्यू के नाम पर महिला पत्रकार (कॉल गर्ल्स) को साथ ले जाता है और वहीं से शुरू होता है खेल, पहले उनसे संबंध बनाता है और फिर इन महिला पत्रकारों से राजनेताओं, अधिकारियों और बड़े व्यापारियों  के साथ अवैध संबंध बनवा कर उन्हें हनी ट्रैप में फंसाता है, फिर उनके वीडियो बनवा कर उन्हें ब्लैकमेल करता है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी से लेकर देश भर में इस पत्रकार का नेटवर्क फैला हुआ है। राजधानी लखनऊ से एक स्कूटर से अपनी पत्रकारिता शुरू करने वाला यह पत्रकार आज कल महंगी लग्जरी गाड़ियों से चलता है, देश की राजधानी में महंगी कोठी का मालिक है, इस पत्रकार के इस अवैध कारोबार का विरोध उसकी पत्नी ने भी किया, जिसपर  न्यूज चैनल की आड़ में जिस्मफरोशी का काला कारोबार करने वाले इस दलाल पत्रकार ने अपनी पत्नी को कई बार पीटा और घर से बाहर कर दिया, पत्नी किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही है, मुकदमा भी दर्ज हुआ लेकिन महिला सम्मान की बात करने वाली योगी मोदी की इस सरकार  कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सवाल यह है कि पत्रकारिता की आड़ में जिस्म फरोशी, हनी ट्रैप और ब्लैक मेकिंग का धंधा चलाने वाले इस अकूत संपत्ति के मालिक पत्रकार के खिलाफ आखिर कोई जांच क्यों नहीं हो रही है, सब कुछ जानकर क्यूं अधिकारी और सत्ता में बैठे लोग कुछ नहीं कर रहे?

सास की चिता पर बहू बैठकर काटा हंगामा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय-NOI-उत्तरप्रदेश के सीतापुर  जनपद  में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. जहां एक बीघा जमीन के लिए बहू अपनी सास की चिता पर बैठकर हंगामा काटने लगी. यह हंगामा करीब 3 घंटे तक चलता रहा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर चिता के पास से हटाया. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बेटे ने मां का अंतिम संस्कार किया. फिलहाल पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला सीतापुर जिले के थाना कमलापुर क्षेत्र के लोधौरा गांव का है. जहां के रहने वाले स्वर्गीय गजराज सिंह की पत्नी मायावती की मौत हो गई. मौत के बाद मृतक महिला के बेटे ज्ञानेंद्र ने अपनी मां के शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की. इसके बाद जैसे ही शव को आग देने के लिए चिता पर रखा. वैसे ही मृतक के बड़े बेटे राघवेंद्र की पत्नी अचानक चिता पर आकर बैठ गई और संपत्ति को लेकर हंगामा काटने लगी.

सास के अंतिम संस्कार के दौरान बहू के हंगामा को देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीण हैरान रह गए. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे कमलापुर थाना प्रभारी कृष्ण बली सिंह ने महिला को समझा बुझा कर चिता से नीचे उतारा. पुलिस की मौजूदगी में छोटे बेटे ज्ञानेंद्र ने मां की चिता को मुखाग्नि दी.वही कमलापुर के थाना प्रभारी कृष्ण बली सिंह ने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान महिला ने हंगामा किया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझा दिया. इसके बाद वह चिता से उतर गई और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.