सीतापुर -अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर में अधिशाषी अभियंता हरीश चंद्र गुप्ता और सहायक अभियंता लघु सिचाई संदीप कुमार मौर्य ने जनपद के विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत करियामऊ में वित्तीय वर्ष 2023—24 में पूर्ण कराए गए मुख्यमंत्री लघु सिंचाई उथले नलकूपों का स्थलीय सत्यापन किया!
इस दौरान लाभान्वित कृषक श्री शिव वंश कुमार राजा राम भारत चौधरी आदि किसानों ने योजना से लाभ प्राप्त किया, सभी किसान योजना से संतुष्ट दिखे। किसानों द्वारा उथले नलकूप पर अनुदानित डीजल पंपसेट को भारत चौधरी के द्वारा लाभ लिया गया ।
इस दौरान अधिशाषी अभियंता हरीश कुमार गुप्ता और संदीप कुमार सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा किसानों बताया गया कि विकासखंड के अवर अभियंता से संपर्क स्थापित करके समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करके विभाग में पंजीकृत डीजल पंपसेट के अधिकृत डीलर के पास अनुदान राशि के अतिरिक्त कृषक अंश जमा करके अपनी इच्छानुसार डीजल पंपसेट क्रय कर सकते हैं। सत्यापन के दौरान अवर अभियंता लघु सिचाई हरपाल सिंह ने भी सभी किसानो से अपील किया कि वो लोग यदि पात्र है तो इस योजना का लाभ जरूर ले और स्वयं के पम्पसेट के मालिक बने!
इस मौके पर लाभार्थी कृषक के साथ साथ अवर अभियन्ता लघु सिंचाई हरपाल सिंह, अवर अभियन्ता लघु सिंचाई बोरिंग टेक्नीशियन सय्यद हस्सान राजेंद्र कुमारी वर्मा एवं सहायक बोरिंग टेक्नीशियन ज्योति कुमारी ग्राम वासी उपस्थित रहे