28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या को बनाया कप्तान

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की कमान सौपी गई है। वहीं भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस सीरीज में ऋषभ पंत को आराम दिया गया है, क्योंकि इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20, टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है।

फाइल फोटो 

आयरलैंड दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की वापसी हुई है। वहीं राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है। ये दोनों मैच 26 और 28 जून को खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि युवा टीम को मोर्चे पर उतारा गया है। भारतीय समयानुसार इन मैचों का प्रसारण रात नौ बजे होगा।

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम- हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें