लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। राज्य में एक दिन में कोविड-19 के मामले दोगुने हो गए है। प्रदेश में बीते 24 घंटे कोरोना वायरस के 80 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 11 लोगों ने संक्रमण को मात भी दी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यूपी में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 392 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1 लाख 93 हजार 896 कोविड सैंपलों की जांच में की गई। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले मिले है। इसके साथ ही राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 69 हो गई है। काकोरी निवासी एक व्यक्ति ने सर्दी- जुकाम होने पर कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा दुबई से बिहार जाने वाले दो यात्रियों की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में बिहार से आए 14 वर्षीय बालक और उसके तीमारदार में संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुडंबा निवासी एक पुलिसकर्मी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। गोमती नगर में एक संक्रमित व्यक्ति के घर के सदस्य की कांटैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमण की पुष्टि हुई।
इंदिरानगर निवासी एक व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं रायबरेली निवासी एक व्यक्ति का मेदांता अस्पताल में आपरेशन होना था। आपरेशन से पहले जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के अनुसार, सभी होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं। सभी की हालत स्थिर है। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में 28 व गाजियाबाद में 12 नए केस मिले हैं।
बता दें कि 30 नवंबर को राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या महज 89 थी, जो मंगलवार को बढ़कर 392 हो गई। वहीं सोमवार को सूबे में 40 नए केस मिले थे।